Bajrang Punia Reacts On Vinesh Phogat Retirement: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट की संन्यास की खबर ने करोड़ों भारतवासियों का दिल तोड़ दिया है. अब विनेश के इस फैसले पर एक के बाद एक साथी खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी बीच बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया पर विनेश के लिए स्पेशल मैसेज शेयर करते हुए लिखा है कि आप हारी नहीं बल्कि आपको हराया गया है. बजरंग पुनिया का ये पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है...
विनेश फोगाट ने लिया संन्यास
पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल मैच से पहले वजन मापने के दौरान विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम आया, जिसके बाद उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. विनेश ने मंगलवार को 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था. अयोग्य ठहराए जाने से पहले उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल मिलना तय था, लेकिन अब चूंकि उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है, तो उन्हे मेडल नहीं दिया जाएगा. इस मामले के तुरंत बाद ही विनेश फोगाट ने 29 साल की उम्र में कुश्ती को अलविदा कह दिया है.
उन्होंने 8 अगस्त की सुबह सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा- मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं, इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. मैं आपकी आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.
बजरंग पुनिया ने जताई निराशा
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 से डिस्क्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 8 अगस्त की सुबह-सुबह रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौका दिया. विनेश के सोशल मीडिया पोस्ट पर बजरंग पुनिया ने प्रतिक्रिया देते हुए निराशा जताई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- विनेश आप हारी नही हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो.
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024:ओलंपिक से एक और बुरी खबर.. अब भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल को किया बाहर, जानें क्या है वजह?