Advertisment

कुश्ती के एशियन चैम्पियनशिप में बजरंग पुनिया ने जीता गोल्ड, सरिता को करना पड़ा सिल्वर से संतोष

बजरंग पुनिया ने शनिवार को एशिया कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। बजरंग ने फ्रीस्टाइल सीनियर्स के 65 किलोग्राम भारवर्ग में दक्षिण कोरिया के ली सेयुंगचुल को मात देकर भारत के हिस्से स्वर्ण पदक डाला।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
कुश्ती के एशियन चैम्पियनशिप में बजरंग पुनिया ने जीता गोल्ड, सरिता को करना पड़ा सिल्वर से संतोष
Advertisment

बजरंग पुनिया ने शनिवार को एशिया कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। बजरंग ने फ्रीस्टाइल सीनियर्स के 65 किलोग्राम भारवर्ग में दक्षिण कोरिया के ली सेयुंगचुल को मात देकर भारत के हिस्से स्वर्ण पदक डाला।

खराब शुरुआत के बाद बजरंग ने शानदार वापसी की और अंतिम राउंड तक चले मुकाबले में 6-2 से जीत हासिल की। वहीं महिलाओं के 58 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में सरिता स्वर्ण पदक से चूक गईं। उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

सरिता को फाइनल में किर्गिस्तान की अईसुलु ट्यानबेकोवा ने 6-0 से मात दी। भारतीय महिला पहलवानों ने इस चैम्पियनशिप में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए चार रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं।

दूसरी ओर, पुरुष पहलवानों ने महिलाओ की तरह अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। सिर्फ बजरंग की चमक दिखा सके। खासतौर पर भारतीय पहलवानों ने फ्रीस्टाइल में बेहद ख्रराब प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: GL Vs SRH: वार्नर-विजय के अर्धशतकीय पारी से जीता हैदराबाद, गुजरात को हरा प्लेऑफ में पहुंचा

स्वर्ण जीतने के बाद बजरंग ने अपने कोचों-जगमिंदर सिंह और सुजीत मान का धन्यवाद किया। साथ ही बजरंग ने 2012 ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुके अपने साथी योगेश्वर दत्त का भी धन्यवाद किया। बजरंग ने कहा कि दत्त से उन्हें काफी मार्गदर्शन मिला है।

Source : IANS

Bajrang Punia Asian Wrestling Championship
Advertisment
Advertisment
Advertisment