Advertisment

ओलंपिक पदक जीतने के लिए अपनी कमजोरियों पर काम कर रहे हैं बजरंग पूनिया

बजरंग ने कहा कि वे आक्रमण और रक्षण दोनों पर काम कर रहे हैं. फिलहाल उनका पूरा ध्यान टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेल पर हैं इसलिए वे सभी क्षेत्रों पर काम कर रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
bajrang punia

बजरंग पूनिया( Photo Credit : https://twitter.com/mp_office)

Advertisment

चोटी के पहलवान बजरंग पूनिया ने सोमवार को कहा कि वह अपनी कमजोरियों विशेषकर ‘लेग डिफेन्स’ पर काम कर रहे हैं ओर उनका ध्यान इस साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक पर टिका है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं लेग डिफेन्स की कमजोरी के कारण अंक गंवाता रहा हूं. मैं ओलंपिक की तैयारियों के लिये दो या तीन टूर्नामेंट में खेलूंगा. मैं आक्रमण और रक्षण दोनों पर काम कर रहा हूं. ओलंपिक 2020 पर हमारा ध्यान है और इसलिए मैं सभी क्षेत्रों पर काम कर रहा हूं.’’

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को रौंदने के बाद काफी संतुष्ट दिखे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, कही ये बड़ी बात

कमजोरियों पर काम करने से हो रहा है सुधार

पूनिया ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि जबसे उन्होंने अपनी कमजोरियों पर काम करना शुरू किया तब से काफी सुधार हो गया है. वह हाल में नयी दिल्ली में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जापान के ताकुतो ओटोगुरो से हार गये थे. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लेग डिफेन्स में काफी सुधार है. उसने (ओटोगुरो) फाइनल में मेरे सभी हमलों का अच्छा बचाव किया. मैंने पूर्व में जो भी गलतियां की है उनसे बचकर मुझे ओलंपिक पर ध्यान देना होगा.’’

Source : Bhasha

tokyo-olympics tokyo-olympics-2020 Sports News Bajrang Punia Wrestling News
Advertisment
Advertisment