Coromandel Express Accident in Odisha : ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर से हुए भीषण हादसे में मृतकों की संख्या 280 तक पहुंच गई है. ओडिशा के प्रमुख सचिव ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने आधिकारिक बयान में बताया है कि बालासोर हादसा देश के सबसे बड़े ट्रेन हादसों में से एक है. इस हादसे में हताहतों की संख्या 1200 तक पहुंच चुकी है, जिसमें से 238 की मृत्यु की पुष्टि हो गई है. काफी लोग गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं. इस दुख की घड़ी में भारतीय क्रिकेटरों ने अपना दुख साझा किया है. कोहली से लेकर आंजिक्य और रैना जैसे बड़े खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया है.
Saddened to hear about the tragic train accident in Odisha. My thoughts and prayers go out to the families who lost their loved ones and wishing a speedy recovery to the injured.
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2023
Devastated by the loss of lives in Odisha. May god give strength to the families of victims. Wishing speedy recovery to those injured. Nation stands with you.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 3, 2023
Extremely disheartening to learn about this very unfortunate accident in Odisha.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 3, 2023
I pray for speedy recovery of the injured and offer my sincere condolences to those who have lost their loved ones. https://t.co/zVOr4EqZCD
Sad to hear about the train accident in Odisha.
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) June 3, 2023
Praying for strength and peace to all the affected 🙏
Extremely sad hearing about this tragic train accident involving Coromandel Express in Odisha.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 3, 2023
Condolences to all families who have lost their loved ones and prayers for quick recovery of those injured. https://t.co/9foYqHybNa
Coromandel Express Accident: मृतकों की संख्या 238 पहुंची, ओडिशा में राजकीय शोक
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे वाली जगह का दौरा करेंगे. वो कटक अस्पताल जाकर घायलों से भी मिलेंगे. इस मामले की जांच के लिए रेल मंत्रालय ने हाई लेवल कमेटी का गठन किया है. अभी राहत-बचाव का कार्य जारी है. इस हादसे को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है. एनडीआरएफ के आईजी नरेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि राहत एवं बचाव अभियान जारी है, सरकार ने घोषणा की है कि घटना में 238 लोगों की मृत्यु हुई है और 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. उम्मीद है कि आज शाम तक ये ऑपरेशन खत्म हो जाए और उसके बाद हम पूरे आकंड़े बता पाएंगे. सेना के ईस्टर्न कमांड से राहत एवं बचाव टीम बालासोर के एक्सीडेंट जोन में पहुंच चुकी है. सेना ने इस हादसे से जुड़ी जगह पर सबसे बड़ा अभियान चलाया है, सेना की कुछ और टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच रही हैं.