खेल की दुनिया रोमांच और खुशी देने के लिए जानी जाती है लेकिन कभी कभी ऐसी भी खबरें आती हैं जो मायूस करने वाली और दिल को तोड़ने वाली होती हैं. ऐसी ही एक खबर शतरंज के खेल से आ रही है जिसने हैरान कर दिया है. दुनिया के मशहूर शतंरज खिलाड़ी और बांग्लादेश के शीर्ष शतरंज ग्रैंडमास्टर जियाउर रहमान ने मैच के दौरान ही अपने बेटे के सामने ही दम तोड़ दिया. घटना 5 जुलाई की है.
नेशनल चैंपियनशिप के दौरान आया अटैक
बांग्लादेश के टॉप शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर जियाउर रहमान नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे थे. गेम के 12वें राउंड के दौरान साथी ग्रैंडमास्टर इनामुल हुसैन के खिलाफ खेलते हुए अचानक बोर्ड पर ही बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें ढाका के एक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.डॉक्टर्स का कहना था कि 50 साल के रहमान की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी थी. जियाउर की मौत उनके बेटे के सामने हुई. दरअसल, उनका बेटा भी शतरंज खेलता है और वे भी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहा था. मैच में रहमान के विपक्षी इनामुल हुसैन का कहना था कि जब वे टेबल से नीचे झुके तो मुझे लगा कि वे पानी लेने के लिए उठे हैं लेकिन जब वे उपर नहीं उठे तब हम उन्हें अस्पताल ले गए तब तक वे दम तोड़ चुके थे.
शतरंज की दुनिया में शोक की लहर
जियाउर रहमान के असामयिक निधन से शतरंज की दुनिया में शोक की लहर दौर गई है. अंतराष्ट्रीय शतरंज संघ, बांग्लादेश शतरंज संघ के साथ साथ भारतीय शतरंज संघ ने भी रहमान के निधन पर शोक जताया है. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष नितिन नारंग ने भी जियाउर रहमान के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, बांग्लादेशी ग्रैंडमास्टर के अचानक निधन से काफी दुखी हूँ. वह भारतीय टूर्नामेंटों में अक्सर भाग लेते थे. उनके परिवार, दोस्तों और बांग्लादेश के पूरे शतरंज समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. बता दें कि जियाउर बांग्लादेश टॉप रैक शतरंज ग्रैंडमास्ट थे.वे कई बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीत चुके थे. 2022 में भारत में हुए 44वें शतरंज ओलंपियाड में उन्होंने बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया था.
यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: डेब्यू करते ही रियान पराग ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
Source : Sports Desk