Advertisment

खेलते-खेलते टेबल पर गिरा और हो गई मौत! नेशनल चैंपियनशिप के दौरान गई Chess Grandmaster की जान

Chess Grandmaster Ziaur Rahman Death: पिछले कुछ वक्त से खेल के मैदान से एथलीट्स की जान जाने की खबरों ने खेल की दुनिया में मानो दहशत फैला दी है. ऐसा ही मामला बांग्लादेश की एक चेस चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान सामने आया...

author-image
Sonam Gupta
New Update
chess grandmaster ziaur rahman

Chess Grandmaster Ziaur Rahman Death ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Chess Grandmaster Ziaur Rahman Death: बांग्लादेश के टॉप रैंक शतरंज ग्रैंडमास्टर जियाउर रहमान की राष्ट्रीय चैंपियनशिप मैच के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को जियाउर रहमान एक मैच खेल रहे थे, तभी उन्हें स्ट्रोक आया और वहीं की वहीं उनका निधन हो गया. उनकी उम्र 50 वर्ष थी. चेस मैच में इस तरह स्ट्रोक से रहमान की मौत होने से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके सामने बैठे उनके प्रतिद्वंदी खिलाड़ी ने बताया कि उन्हें लगा कि जियाउर पानी की बोतल उठाने के लिए झुके हैं. लेकिन, वह उसके बाद उठ ही नहीं सके.

मैच खेलते-खेलते चली गई जान

पिछले कुछ वक्त से खेल के मैदान से एथलीट्स की जान जाने की खबरों ने खेल की दुनिया में मानो दहशत फैला दी है. अब एक ऐसा ही मामला बांग्लादेश की एक चेस चैंपियनशिप के दौरान सामने आया है. जहां, बांग्लादेश के टॉप रैंक शतरंज ग्रैंडमास्टर जियाउर रहमान की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान मौत हो गई. 50 वर्षीय ग्रैंडमास्टर के सामने बैठे उनके प्रतिद्वंदी इनामुल हुसैन ने कहा कि उन्हें लगा कि वह पानी की बोतल उठाने के लिए झुके हैं. 

बांग्लादेश शतरंज महासंघ के महासचिव शहाब उद्दीन शमीम के अनुसार, जियाउर मैच के दौरान बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में ढ़ाका अस्पताल ले जाया गया. जहां, डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और बताया कि उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी. 

प्रतिद्वंदी खिलाड़ी ने बताई घटना

ग्रैंडमास्टर जियाउर रहमान के प्रतिद्वंदी इनामुल हुसैन ने घटना के बारे में बताया, ‘मुझे यह समझने में कुछ समय लग गया कि उन्हें अटैक आया है. असल में, हम जब खेल रहे थे, तब मुझे नहीं लगा था कि वो बीमार हैं. उस समय मेरी चाल थी, जब वो टेबल पर गिरे थे. मुझे लगा वो पानी की बोतल उठाने के लिए झुके हैं. लेकिन फिर जब हमें पता चला, तो हम उन्हें अस्पताल लेकर गए. उनका बेटा हमारे बगल में खेल रहा था.’

बेटा भी था वहां मौजूद

50 वर्षीय रैंक शतरंज ग्रैंडमास्टर जियाउर रहमान राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने अपने बेटे के साथ पहुंचे थे. जब पिता को स्ट्रोक आया, तब उनका बेटा भी वहीं उनके बगल में गेम खेल रहा था. मगर, इस तरह शतरंज के खेल के दौरान जियाउर के निधन से हर तरफ शो का सन्नाटा पसर गया है. पिछले कुछ दिनों में खेल के दौरान हो रही मौतों से हर कोई हैरान है. 

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi Ziaur Rahman dies Chess Grandmaster Ziaur Rahman Death Chess Grandmaster Dies angladesh Chess Grandmaster dies Chess grandmaster Ziaur Rahman
Advertisment
Advertisment