भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2018-19 का वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है. इस दौरान खराब फॉर्म में चल रहे शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को बड़ा झटका लगा है. उन्हें टॉप ग्रेड से बाहर कर दिया गया है, जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को ए ग्रेड में रखा गया है. टॉप ग्रेड यानी ए+ में तीन खिलाड़ी हैं. इसमें कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं
Board of Control for Cricket in India (BCCI) Annual Player Contracts 2018-19: Virat Kohli, Rohit Sharma and Jasprit Bumrah have been placed in Grade A+ pic.twitter.com/nK6MAoMbkI
— ANI (@ANI) March 8, 2019
यह भी पढ़ें : ICC ने भारत को दी थी ये धमकी, BCCI ने कहा- जो मन करे वो कर सकता है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड
ग्रेड-ए में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र सिंह जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, शिखर धवन, एमडी शमी, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव ऋषभ पंत को शामिल किया गया है. केएल राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या को ग्रेड-बी में जगह मिली है. ग्रेड-सी में केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, हनुमाना विहारी, खलील अहमद, रिद्धिमान साहा को रखा गया है. बीसीसीआई (BCCI) के अनुसार, यह खिलाड़ियों के साथ सलाना कॉन्ट्रैक्ट है. खिलाड़ियों को ग्रेड के अनुसार ही पैसे का भुगतान किया जाता है. ग्रेड-ए में शामिल खिलाड़ियों को सालान 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. ग्रेड-बी के प्लेयर्स को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे. ग्रेड-सी के खिलाड़ियों को 10 लाख सालाना मिलेंगे.
Board of Control for Cricket in India (BCCI) Annual Player Contracts 2018-19: Grade A- Ravichandran Ashwin, Ravindrasinh Jadeja, Bhuvneshwar Kumar, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, MS Dhoni, Shikhar Dhawan, Md Shami, Ishant Sharma, Kuldeep Yadav, Rishabh Pant pic.twitter.com/6GwBcMQvhE
— ANI (@ANI) March 8, 2019
महिलाओं के कॉन्ट्रैक्ट की बात करें तो ए ग्रेड में 4 खिलाड़ियों को रखा गया है. मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव इस लिस्ट में शामिल हैं. महिलाओं के ए ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये सालाना मिलते हैं. सी ग्रेड में 11 खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें राधा यादव, डी. हेमलता, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णमुर्ति, मानसी जोशी, पूनम राउत, मोना मेशराम, अरुंधती रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, तान्या भाटिया, पूनम वस्त्राकर शामिल हैं. इन्हें 10 लाख सालाना मिलेंगे.
Source : News Nation Bureau