बॉक्सिंग: सितंबर में वापसी करेंगे माइक टायसन, 15 साल पहले खेला था आखिरी मुकाबला

टायसन ने कहा कि वह आगामी 12 सितंबर को लॉस एंजेलिस के डिग्नीटि हेल्थ स्पोटर्स पार्क में रॉय जोंस जूनियर के खिलाफ होने वाले आठ राउंड के प्रदर्शनी मैच में रिंग में उतरेंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Mike Tyson

माइक टायसन( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पूर्व हेवीवेट चैंपियन माइक टायसन ने कहा है कि वह संन्यास के बाद फिर से वापसी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह आगामी 12 सितंबर को लॉस एंजेलिस के डिग्नीटि हेल्थ स्पोटर्स पार्क में रॉय जोंस जूनियर के खिलाफ होने वाले आठ राउंड के प्रदर्शनी मैच में रिंग में उतरेंगे. टायसन ने आनली लीग बेवसाइट पर 51 वर्षीय जोंस जूनियर फाइटर के खिलाफ लड़ने की घोषणा की. जोंस 2018 में अपने पिछले मुकाबले में रिंग में उतरे थे. टायसन ने कहा, "यह अद्भुत होने जा रहा है."

ये भी पढ़ें- ENG vs WI, 3rd Test: वेस्टइंडीज ने टॉस जीता, इंग्लैंड को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

टायसन ने 1986 में 20 साल की उम्र में ट्रेवर बेबरिक को हराकर दुनिया का सबसे युवा हैवीवेट चैंपियन होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया था. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2005 में केविन मैकब्राइड के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपने करियर में 58 में से 50 मुकाबले जीते थे. टायसन ने इससे पहले, मई में सोशल मीडिया पर एक संदेश के जरिए वापसी के संकेत दिए थे.

ये भी पढ़ें- Confirm: 19 सितंबर से UAE में ही खेला जाएगा IPL का 13वां सीजन, 8 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला

टायसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पंच मारते हुए नजर आ रहे थे. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, " जब आप स्मार्ट होते हैं तो कुछ भी संभव हो सकता है. प्रशिक्षण स्मार्ट, वापसी स्मार्ट." वीडियो के अंत में टायसन ने कहा था, "मैं वापस आ गया हूं."

Source : IANS

Sports News mike tyson Boxing News Boxing Heavy Weight Champion
Advertisment
Advertisment
Advertisment