कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ब्राजील के फुटबॉलर नेमार ने दान किए 10 लाख डॉलर

ब्राजील में कोरोना वायरस के अब तक 9000 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 359 लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
neymar

नेमार( Photo Credit : https://twitter.com/neymarjr)

Advertisment

पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार स्ट्राइकर और विश्व के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार ने ब्राजील में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में 10 लाख अमेरिकी डॉलर का दान दिया है. ब्राजील की टीवी नेटवर्क एसबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार द्वारा दिया गया यह दान संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) और टेलीविजन प्रसारणकर्ता लुसियानो हक द्वारा जारी अभियान को दिया गया है.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सैलरी में कटौती कराने के लिए हुए राजी

नेमार के टीम प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, " हम कभी दान और राशि के बारे में बात नहीं करते हैं." इस अभियान को ब्राजील के विश्व चैंपियन सर्फर ग्रैबियल मेडिना और अन्य ब्राजील की मशहूर हस्तियां समर्थन कर रही हैं. ब्राजील में कोरोनावायरस के अब तक 9000 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 359 लोगों की मौत हो चुकी है.

Source : IANS

corona-virus Sports News Neymar neymar junior Brazil Football team
Advertisment
Advertisment
Advertisment