Advertisment

BWF World Championship: साई प्रणीत ने रचा इतिहास, पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बनें

बी. साई प्रणीत (B Sai Praneet) ने सेमीफाइनल में पहुंचते ही कांस्य पदक पक्का कर लिया.

author-image
vineet kumar1
New Update
BWF World Championship: साई प्रणीत ने रचा इतिहास, पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बनें

साई प्रणीत ने रचा इतिहास, पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बनें

Advertisment

बी. साई प्रणीत (B Sai Praneet) बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. वर्ल्ड नंबर-19 बी. साई प्रणीत (B Sai Praneet) ने शुक्रवार को चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-4 इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टिली को 51 मिनट में 24-22, 21-14 से मात देकर यह उपलब्धि हासिल की. बी. साई प्रणीत (B Sai Praneet) ने सेमीफाइनल में पहुंचते ही कांस्य पदक पक्का कर लिया. बी. साई प्रणीत (B Sai Praneet) से पहले दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप के अंतिम-4 में जगह बनाकर पदक पक्का किया था.

पादुकोण ने 36 साल पहले 1983 में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था. अगर बी. साई प्रणीत (B Sai Praneet) जीतकर फाइनल में पहुंचते हैं और जीतते हैं तो उन्हें स्वर्ण पदक अन्यथा रजत पदक मिलना तय हो जाएगा.

और पढ़ें: RCB ने तोड़ा गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा से नाता, इन्हें बनाया डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशंस

बी. साई प्रणीत (B Sai Praneet) ने मैच के बाद कहा, 'मेरे लिए यह बहुत बड़ी जीत है क्योंकि प्रकाश पादुकोण सर के बाद इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग में कोई भी खिलाड़ी पदक नहीं जीत पाया है. अभी टूर्नामेंट में और मैच बाकी हैं, मुझे अब सेमीफाइनल खेलना है और उसके लिए पूरी तरह से तैयार होना जरूरी है.'

सेमीफाइनल में बी. साई प्रणीत (B Sai Praneet) का सामना वर्ल्ड नंबर-1 जापान के केंटो मोमोटा से होगा. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक पांच मुकाबले हो चुके हैं जिसमें बी. साई प्रणीत (B Sai Praneet) को तीन में हार झेलनी पड़ी है.

बी. साई प्रणीत (B Sai Praneet) ने कहा, 'हेड टू हेड रिकॉर्ड अभी नहीं देखना चाहिए क्योंकि हर दिन अलग होता है. मानसिक तौर पर थोड़ा फर्क पड़ेगा, लेकिन मुझे मालूम है कि वो बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें हराना आसान नहीं होगा. हालांकि, मेरी पूरी कोशिश जीत दर्ज करने की होगी.'

और पढ़ें: पाकिस्तान को विराट जैसी आक्रामक सोच वाले कोच की जरूरत है, जानें कोहली की तारीफ में क्या बोले रमीज राजा

उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी रणनीति पर कहा, 'मेरी रणनीति मोमोटा को स्ट्रोक पर पकड़ने की होगी और यह आसान नहीं है क्योंकि वह वर्ल्ड नंबर-1 हैं और अभी बहुत अच्छा खेल रहे हैं. वो खिलाड़ियों को बहुत जल्दी रीड कर लेते हैं. तो, अभी कल के लिए तैयार होना है और मैं अच्छा खेलूंगा तो जीत दर्ज कर सकता हूं.'

बी. साई प्रणीत (B Sai Praneet) ने यह भी माना कि उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गलतियां की, लेकिन सेमीफाइनल में वह उन गलतियों को दोबारा नहीं दोहराएंगे. उन्होंने कहा, 'मैंने इस मैच में बहुत आसान सी गलतियां कीं. मैं स्मैश बाहर मार रहा था, फिर मैंने एक-दो अंक बटोरे तो मेरा आत्मविश्वास वापस आया. हर दिन अलग है, आज मैंने स्मैश बाहर मारे, लेकिन कल ऐसा नहीं करूंगा. कल सोच अलग रहेगी क्योंकि मेरा प्रतिद्वंद्वी अलग होगा.'

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कोई भी बी. साई प्रणीत (B Sai Praneet) को पदक का दावेदार नहीं मान रहा था. सभी किदाम्बी श्रीकांत पर दांव लगा रहे थे, लेकिन बी. साई प्रणीत (B Sai Praneet) ने कहा कि उन्हें लोगों की सोच से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता.

और पढ़ें: IND v WI: टीम इंडिया की हालत खराब, गेंदबाजों को लेकर केमार रोच ने कही ये बड़ी बात

बी. साई प्रणीत (B Sai Praneet) ने कहा, 'श्रीकांत सीडेड हैं, इसलिए सब उनको प्रबल दावेदार मानते हैं. मैं भी अच्छा खेला और इतिहास के पन्नों में शामिल होना बहुत बड़ी बात है. अभी मैं जीता तो यह देखकर अगले टूर्नामेंट से लोग मेरे बार में कुछ और सोचेंगे. तब मुझे भी जीत का दावेदार मानेंगे, हार गया तो कुछ और बोलेंगे. लोगों की बात कम सुनना चाहिए क्योंकि हमको मालूम है, खेल क्या और बैडमिंटन जानने वालों को पता है कि कैसे होता है. तो, पब्लिक की जितना कम सुनो, उतना अच्छा.'

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

prakash padukone World Badminton Championship 2019 BWF World Championships Sai Praneeth
Advertisment
Advertisment
Advertisment