BWF World Championship: टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद जानें क्या बोले साई प्रणीत

बी.साई प्रणीत (B Sai Praneeth) को मोमोटा के हाथों सीधे गेमों में 13-21, 8-21 से करारी हार झेलनी पड़ी और कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

author-image
vineet kumar1
New Update
BWF World Championship: टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद जानें क्या बोले साई प्रणीत

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद जानें क्या बोले साई प्रणीत

Advertisment

बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप (BWF World Badminton Championship)-2019 के सेमीफाइनल में हार झेलने वाले भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी बी.साई प्रणीत (B Sai Praneeth) ने माना कि वर्ल्ड नंबर-1 केंटो मोमोटा जैसे खिलाड़ियों को हराने के लिए उन्हें अपनी फिटनेस पर अभी और काम करना पड़ेगा. बी.साई प्रणीत (B Sai Praneeth) को मोमोटा के हाथों सीधे गेमों में 13-21, 8-21 से करारी हार झेलनी पड़ी और कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. इस जीत के बाद मोमोटा ने बी.साई प्रणीत (B Sai Praneeth) के खिलाफ 4-2 का रिकॉर्ड कर लिया है. 

बी.साई प्रणीत (B Sai Praneeth) ने मैच के बाद कहा, 'मैंने इस सेमीफाइनल मैच से बहुत कुछ सीखा. मुझे समझ आया गया है कि मोमोटा जैसे खिलाड़ी को हराने के लिए इतने से काम नहीं चलेगा. मुझे और फिट होने की जरूरत है, खाली स्ट्रोक अच्छा होने से नहीं होगा क्योंकि मैंने जो भी शॉट मारे वह सबकुछ उठा रहा था. मुझे अपने फिटनेस पर अभी और काम करना है.'

और पढ़ें: IND vs WI: जडेजा ने बताया वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए क्या थी सोच

भारतीय खिलाड़ी ने मैच की अच्छी शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे मोमोटा ने लय पकड़ी और मुकाबला जीत लिया. 

बी.साई प्रणीत (B Sai Praneeth) ने कहा, 'मैंने मुकाबले की शुरुआत बेहद अच्छी की, लेकिन ब्रेक के बाद लगातार दो-तीन गलतियां हुई जिसके कारण मैंने लय खो दी. लगातार प्रयासों के बाद भी मुझे अंक नहीं मिल रहे थे, मैंने जितने भी अटैक किए उस पर मोमोटा ने बेहतरीन प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मेरे सभी स्ट्रोक का जवाब दिया जिसके कारण मुझे बहुत दिक्कत हुई.'

हालांकि, बी.साई प्रणीत (B Sai Praneeth) ने माना कि यह टूर्नामेंट उनके लिए यादगार रहा. विश्व चैम्पियनशिप में उनका यह पहला पदक है. वह इस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. 

इससे पहले, प्रकाश पादुकोण ने 36 साल पहले 1983 में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था.

और पढ़ें: Ashes Series: शतक से चूके मार्नस लाबुशेन, इंग्लैंड को दिया 359 रनों का मुश्किल लक्ष्य

बी.साई प्रणीत (B Sai Praneeth) ने कहा, 'यह टूर्नामेंट अब तक मेरे लिए बहुत ही अच्छा रहा. यह एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है. हां, आज का मैच मेरे लिए बहुत निराशाजनक रहा, लेकिन कुल मिलाकर टूर्नामेंट में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया.'

Source : IANS

world championship BWF World Championships Sai Praneeth
Advertisment
Advertisment
Advertisment