Tokyo Olympic 2020 के पहले 2 दिन में गोल्ड से भरेगी भारत की झोली, जानें क्यों

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ने सोमवार को कार्यक्रम जारी किया. इसी दिन सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा भी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में चुनौती पेश करेंगे.

author-image
vineet kumar1
New Update
Tokyo Olympic 2020 के पहले 2 दिन में गोल्ड से भरेगी भारत की झोली, जानें क्यों

Tokyo Olympic 2020 के पहले 2 दिन में गोल्ड से भरेगी भारत की झोली

Advertisment

ओलिंपिक (Olympic) में अपनी छाप छोड़ने को बेताब भारतीय निशानेबाज टोक्यो (Tokyo) में अगले साल पहले दो दिन में ही पदक जीत सकते हैं क्योंकि अधिकांश शीर्ष निशानेबाज पहले और दूसरे दिन ही रेंज पर उतरेंगे. दुनिया की नंबर एक निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और सातवीं रैंकिंग वाली अंजुम मुद्गिल 25 जुलाई को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ने सोमवार को कार्यक्रम जारी किया. इसी दिन सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा भी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में चुनौती पेश करेंगे.

और पढ़ें: घरेलू हिंसा मामले में कोर्ट ने मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी किया वारंट

दूसरे दिन 26 जुलाई को मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में उतरेंगी बशर्ते कोटा की अदल-बदल ना हो. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में अभी तक भारत के दिव्यांश सिंह पंवार ने ही कोटा हासिल किया है.

भारत के लिए अब तक देसवाल, संजीव राजपूत, मुद्गल, चंदेला, चौधरी, वर्मा, दिव्यांश, राही सरनोबल और भाकर टोक्यो (Tokyo) ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके हैं. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में चंदेला विश्व रैंकिंग में नंबर एक और इलावेनिल दूसरे स्थान पर हैं. तीन मिश्रित टीम टूर्नमेंटों के प्रारूपों को भी प्रशासनिक परिषद ने मंजूरी दे दी. टीम का हर सदस्य पहले 30 मिनट में 30 शॉट लगाएगा.

और पढ़ें: IND VS WI : वेस्‍टइंडीज का यह गेंदबाज करता कमाल तो इतिहास के पन्‍नों में हो जाता दर्ज, जानें क्‍या है पूरा मामला

पहले क्वॉलिफिकेशन दौर से शीर्ष आठ रैंकि वाली टीमों के मूल अंक रहेंगे. दूसरे राउंड में टीम के हर सदस्य को 20 मिनट में 20 शॉट मिलेंगे . पहले और दूसरे रैंक वाली टीम गोल्ड मेडल के मुकाबले में आमने-सामने होंगी.

Source : News Nation Bureau

tokyo-olympic Shooting world Cup Olympic 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment