Chess Olympiad: शतरंज ओलंपियाड में पाकिस्तान नहीं लेगा हिस्सा, विदेश मंत्रालय ने जताई हैरानी

Chess Olympiad 2022 in India: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान के इस फैसले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. अरिंदम बागची से पाकिस्तान के इस फैसले पर सवाल पूछा गया था. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ये बातें कहीं हैं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Arindam Baghchi

Arindam Baghchi ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारत (India) में शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) का आयोजन हो रहा है. भारत में होने वाले शतरंज ओलंपियाड में शामिल होने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आ गई थी. फिर इसके बाद पाकिस्तान (Pakistan) ने शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा लेने से अपने आप को दूर रखने का फैसला किया है. गुरूवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Baghchi) ने पाकिस्तान के इस फैसले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. अरिंदम बागची से पाकिस्तान के इस फैसले पर सवाल पूछा गया था. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ये बातें कहीं हैं. 

आपको बता दें कि आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Baghchi) से पाकिस्तान के इस फैसले को लेकर सवाल पूछा गया. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि  यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन का राजनीतिकरण किया. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने अचानक शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं लेने का फैसला किया, खासकर जब उसकी टीम भारत पहुंच गई थी. 

अरिंदम बागची (Arindam Baghchi) ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ बयान देकर और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पीछे हटकर ऐसे आयोजन का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि वे स्पष्ट करना चाहते हैं कि सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा है.

आपको बता दें कि 44वें शतरंज ओलंपियाड  (Chess Olympiad) का आयोजन तमिलनाडु के मामल्लापुरम में हो रहा है. बड़ी बात यह है कि भारत में पहली बार ओलंपियाड हो रहा है. इस बार ओवंपियाड में रिकॉर्ड खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस ओलंपियाड में ओपन वर्ग में 188 और महिला वर्ग में 162 खिलाड़ी उतरेंगे. 

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया को मिला ICC की तरफ से तोहफा!

भारत (India) में होने वाले शतरंज ओलंपियाड का आयोजन पहले रूस में होना था. लेकिन यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के बाद रूस से मेजबानी छीन ली गई. जिसके बाद भारत को मेजबानी मिली है. 

Arindam Baghchi Chess Olympiad Chess Olympiad in india Chess Olympiad 2022 in india Chess Olympiad pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment