Advertisment

China Open 2019: क्वार्टर फाइनल में हारे बी. साई प्रणीत, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त

इंडोनेशियाई शटलर की चुनौती को स्वीकार करते हुए प्रणीत ने पहले गेम में शानदार शुरुआत की और 21-16 से जीत दर्ज की लेकिन दूसरे गेम में वह कमजोर पड़ गए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
China Open 2019: क्वार्टर फाइनल में हारे बी. साई प्रणीत, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त

बी साई प्रणीत, image courtesy: airnewsalerts/Twitter

Advertisment

क्वार्टर फाइनल में बी. साई प्रणीत की हार के साथ ही चीन ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. प्रणीत को शुक्रवार को वर्ल्ड नम्बर-9 इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका के हाथों 21-16, 6-21, 16-21 से हार मिली. यह मैच करीब 55 मिनट तक चला.

ये भी पढ़ें- खराब अंपायरिंग के वजह से हारे भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया, कोच योगेश्वर दत्त ने जाहिर की नाराजगी

इंडोनेशियाई शटलर की चुनौती को स्वीकार करते हुए प्रणीत ने पहले गेम में शानदार शुरुआत की और 21-16 से जीत दर्ज की लेकिन दूसरे गेम में वह कमजोर पड़ गए. उनके रिफलेक्सेस कम हो गए और नतीजा हुआ कि वह यह गेम 6-21 के भारी अंतर से हार गए.

ये भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी की बेशर्मी, श्रीलंकाई खिलाड़ियों के फैसले पर भारत को बताया जिम्मेदार

तीसरे और निर्णायक गेम में प्रणीत ने वापसी की कोशिश की. एक समय वह 12-7 से आगे थे लेकिन इसी बीच उनका लय कहीं गुम हो गया, जिसका फायदा उठाते हुए सिरिसेना ने यह मैच 21-16 से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने का श्रेय हासिल किया.

Source : आईएएनएस

Sports News badminton Badminton News B Sai Praneeth China Open 2019 China Open China Open Badminton Anthony Ginting
Advertisment
Advertisment
Advertisment