रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन समारोह में भारतीय टुकड़ी की ध्वजवाहक बनेगी।
बता दें कि 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन समारोह 4 अप्रैल को होगा। वहीं समापन समारोह 15 अप्रैल को होगा।
विश्व की नंबर-3 खिलाड़ी सिंधु को गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के सिंगल्स खिताब का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। सिंधु ने हाल ही में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
इससे पहले 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में पी वी सिंधु ने सिंगल्स में कांस्य पदक जीता था। साथ ही पिछले साल हुए बैडमिंटन के विश्व चैंपियनशिप में सिंधु ने रजत पदक हासिल किया था।
भारत के 222 एथलीट 15 अलग-अलग खेलों में कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं।
इन खेलों में एक्वेटिक्स, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केट बॉल, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, जिम्नास्टिक्स, हॉकी, लॉन बॉल्स, शूटिंग, स्क्वॉश, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग, रेसलिंग और पैरा स्पोर्ट्स भी शामिल है।
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
2014 के गलास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष सिंगल्स में पी कश्यप ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं 2010 में भारत में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के सिंगल्स में सायना नेहवाल ने स्वर्ण पदक जीता था।
और पढ़ें: IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब में युवराज सिंह की फिर हुई वापसी, देखिए पूरी टीम
HIGHLIGHTS
- 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन समारोह 4 अप्रैल को होगा
- भारत के 222 एथलीट 15 अलग-अलग खेलों में कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं
- 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में पी वी सिंधु ने सिंगल्स में कांस्य पदक जीता था
Source : News Nation Bureau