यूथ ओलम्पिक (Youth Olympic) स्वर्ण पदक विजेता जैरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने गुरुवार को राष्ट्रमंडल भारोत्तोलक चैम्पियनशिप में तीन रिकार्ड तोड़े लेकिन वह क्लीन एंड जर्क में अपना प्रदर्शन कायम नहीं रख सके और इसलिए पदक नहीं जीत सके. 67 किलोग्राम भारवर्ग में 16 साल के जैरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने स्नैच वर्ग में यूथ वर्ल्ड, एशियाई और राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के रिकार्ड तोड़े और 136 किलोग्राम का भार उठाया.
अप्रैल में चीन में हुई एशियाई चैम्पियनशिप में भी जैरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने यूथ वर्ल्ड और एशियाई रिकार्ड बनाया था और तब उन्होंने 134 किलोग्राम भार उठाया था.
और पढ़ें: बीजेपी नेता का दावा- क्रिकेट के बाद अब राजनीति के पिच पर भी चौका-छक्का लगा सकते हैं एमएस धोनी
मिजोरम का यह खिलाड़ी हालांकि क्लीन एंड जर्क में विफल रहा और इसलिए कुल स्कोर में बाकी खिलाड़ियों से मात खा गया. इस चैम्पियनशिप के अंक टोक्यो ओलम्पिक-2020 की फाइनल रैंकिंग में शामिल किए जाएंगे.
भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि इस टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और छह पदक अपने नाम किए हैं जिनमें से चार स्वर्ण और दो रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किए. राष्ट्रीय चैम्पियन अचिंता शेयुली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में कुल 305 किलोग्राम का भार उठाया. वह जूनियर खिताब जीतने में भी सफल रहे.
और पढ़ें: World Cup: बर्मिंघम में जो रूट ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बने नंबर 1
महिला वर्ग में 76 किलोग्राम भारवर्ग में मनप्रीत कौर ने कुल 207 किलो का भार उठाया और पीला पदक हासिल किया.
Source : IANS