करिश्माई फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 10 सप्ताह के अंतराल के बाद मंगलवार को इटली के सिरि ए क्लब जुवेंटस के अभ्यास केन्द्र पहुंचे. पुर्तगाल का 35 साल का यह खिलाड़ी खुद ही जीप चलाकर जुवेंटस प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांच बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे इस खिलाड़ी की यहां पहुंचने के बाद चिकित्सा जांच हुई. चिकित्सा और शारीरिक जांच के बाद वह टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें- तंगी से जूझ रही भारतीय एथलीट प्राजक्ता गोडबोले को मिली मदद, सरकार ने पहुंचाया नकद और राशन
जुवेंटस के खिलाड़ियों ने चार मई को व्यक्तिगत अभ्यास शुरू किया था. इसीदिन रोनाल्डो लॉकडाउन के दौरान पुर्तगाल स्थित अपने घर में समय बिताने के बाद टीम के गृह-शहर तूरिन पहुंचें. वह यहां पहुंचने के बाद दो सप्ताह तक पृथकवास में रहे. रोनाल्डो ने लीग में अपना पिछला मुकाबला आठ मार्च को खेला था. इस मैच में उनके गोल की मदद से टीम ने इंटर मिलान को 2-0 से हराया था. इटली में कोरोना वायरस महामारी की खराब स्थिति के कारण इस मैच के बाद सिरि ए को स्थगित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- IPL के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, इन दो गेंदबाजों के नाम दर्ज हैं एक और खास रिकॉर्ड
इटली इस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में है जहां कोरोना वायरस के संक्रमण में आने से 32,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है. लीग को उम्मीद है कि वे 13 जून से प्रतियोगिता को फिर से शुरू कर पायेंगे लेकिन इतालवी फुटबॉल महासंघ की नयी घोषणा से उसके प्रयासों को झटका ला है. एफआईजीसी ने कहा कि सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक सिरी ए सहित उसकी सभी प्रतियोगिताएं 14 जून तक निलंबित रहेंगी. इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने शनिवार को कहा था कि फुटबॉल को दोबारा शुरू करने की हरी झंडी देने से पहले उन्हें और गारंटी चाहिए.
Source : Bhasha