रोहन बोपन्ना और पूरव राजा के युगल मुकाबले में हार के साथ ही डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ में कनाडा ने भारत पर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
इस हार के साथ वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ में भारत की उम्मीदों को करारा झटका भी लगा है।
बोपन्ना और राजा को कनाडा के डेनियल नेस्टर और वासेक पोसपिसिल के खिलाफ 2 घंटे 52 मिनट चले मुकाबले में 5-7, 5-7, 7-5, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।
अब यहां से भारत को एलिट-16 देशों के के वर्ल्ड ग्रुप में क्वॉलीफाई करने के लिए दोनों रिवर्स सिंगल्स मैच जीतने होंगे।
इससे पहले शनिवार को युकी भांबरी को डेनिस शापोवालोव से पांच घंट तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से भारत ने वह बढ़त गंवा दी थी जिसे चेन्नई के रामकुमार रामानाथन ने ब्रेडेन स्नूर को हराकर दिलाई थी।
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने कहा, BCCI पर सहवाग का बयान मूर्खतापूर्ण
Source : News Nation Bureau