डेविस कप: कनाडा की जोड़ी से हारे बोपन्ना-राजा, भारत की राह हुई मुश्किल

बोपन्ना और राजा को कनाडा के डेनियल नेस्टर और वासेक पोसपिसिल के खिलाफ 2 घंटे 52 मिनट चले मुकाबले में 5-7, 5-7, 7-5, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
डेविस कप: कनाडा की जोड़ी से हारे बोपन्ना-राजा, भारत की राह हुई मुश्किल

रोहना बोपन्ना (फाइल फोटो)

Advertisment

रोहन बोपन्ना और पूरव राजा के युगल मुकाबले में हार के साथ ही डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ में कनाडा ने भारत पर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

इस हार के साथ वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ में भारत की उम्मीदों को करारा झटका भी लगा है।

बोपन्ना और राजा को कनाडा के डेनियल नेस्टर और वासेक पोसपिसिल के खिलाफ 2 घंटे 52 मिनट चले मुकाबले में 5-7, 5-7, 7-5, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।

अब यहां से भारत को एलिट-16 देशों के के वर्ल्ड ग्रुप में क्वॉलीफाई करने के लिए दोनों रिवर्स सिंगल्स मैच जीतने होंगे। 

इससे पहले शनिवार को युकी भांबरी को डेनिस शापोवालोव से पांच घंट तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से भारत ने वह बढ़त गंवा दी थी जिसे चेन्नई के रामकुमार रामानाथन ने ब्रेडेन स्नूर को हराकर दिलाई थी।

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने कहा, BCCI पर सहवाग का बयान मूर्खतापूर्ण

Source : News Nation Bureau

Canada Rohan Bopanna Purav Raja Davis Cup 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment