Davis Cup: भारत ने पाकिस्तान पर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त, रामकुमार ने मोहम्मद शोएब को 6-0, 6-0 से हराया

भारत के लिए शनिवार को जीवन नेदुनचेझियान और लिएंडर पेस ने युगल मुकाबले में अब्दुल रहमान और शोएब मोहम्मद की जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Davis Cup: भारत ने पाकिस्तान पर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त, रामकुमार ने मोहम्मद शोएब को 6-0, 6-0 से हराया

भारतीय टेनिस टीम( Photo Credit : https://twitter.com/Leander)

Advertisment

भारत ने नूर सुल्तान के नेशनल टेनिस सेंटर में जारी डेविस कप के एशिया-ओसेनिया के पहले राउंड में पाकिस्तान पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने शुक्रवार को मुकाबलों के पहले दिन अपने दोनों एकल मुकाबले जीते थे और फिर शनिवार को भारत ने युगल मुकाबला जीतकर एक लिहाज से यह मैच जीत लिया है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की पसली टूटी, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

भारत के लिए शनिवार को जीवन नेदुनचेझियान और लिएंडर पेस ने युगल मुकाबले में अब्दुल रहमान और शोएब मोहम्मद की जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराया. यह मैच 53 मिनट चला. इससे पहले, शुक्रवार को रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल ने अपने-अपने मुकाबले जीत भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी थी.

ये भी पढ़ें- देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर प्रकाश राज का हमला, बोले- किससे सवाल करुं.. नेहरू से या टीपू सुल्तान से

रामकुमार ने 42 मिनट तक चले मैच में 17 साल के मोहम्मद शोएब को 6-0, 6-0 से आसान मात दी थी. वहीं सुमित ने हुफैजा मोहम्मद रहमान को 6-0, 6-2 से हरा भारत को बढ़त दिलाई थी. यह मुकाबला सिंतबर में इस्लामाबाद में होना था लेकिन दोनों देशों के बीच खराब कूटनीतिक सम्बंधों को देखते हुए भारत ने मैच स्थल को बदलने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने 589-3 पर घोषित की पहली पारी, 335 रन बनाकर NotOut लौटे डेविड वॉर्नर

इस मुकाबले का विजेता विश्व ग्रुप क्वालीफायर के लिए क्रोएशिया जाएगा, जो छह से सात मार्च के बीच खेला जाएगा.

Source : आईएएनएस

Sports News Tennis leander paes tennis news Davis Cup Sumit Nagal Indian Tennis team Davis Cup 2019 india vs pakistan davis cup Davis Cup India vs Pakistan Ram Kumar Ramanathan Davis Cup Tennis
Advertisment
Advertisment
Advertisment