Advertisment

कोरोनावायरस की वजह से पूर्व भारतीय फुटबॉलर हमजा कोया की मौत, 61 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

61 साल के हमजा मुंबई के विभिन्न क्लबों में खेले थे. वह 21 मई को परिवार के साथ मुंबई से लौट आए थे. उनका बेटा मुंबई में काम करते हैं और वह भी अपने परिवार के साथ लौट आए थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
hamza koya

हमजा कोया( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

कोविड-19 महामारी के कारण पूर्व भारतीय फुटबालर हमजा कोया की मल्लपुरम के एक अस्पताल में मौत हो गई. उन्होंने भारतीय टीम के साथ साथ संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया था. कोरोनावायरस के कारण केरल में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट समाचार पाकिस्तान क्रिकेट की मदद के लिए 15 लाख रुपये दान करेंगे पीसीबी के सीईओ वसीम खान

61 साल के हमजा मुंबई के विभिन्न क्लबों में खेले थे. वह 21 मई को परिवार के साथ मुंबई से लौट आए थे. उनका बेटा मुंबई में काम करते हैं और वह भी अपने परिवार के साथ लौट आए थे.

हमजा को 26 मई को कोविड-19 लक्षण का पता लगने के बाद मल्लपुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो दिन बाद ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी और इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन शनिवार सुबह उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें- नस्लीय समानता के लिए आवाज उठा रहे खिलाड़ियों की अनदेखी करना एनएफएल की गलती: रोजर गुडेल

हमजा के परिवार के पांच सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उनका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

Source : IANS

covid-19 coronavirus Sports News Football News Hamza Koya Indian Football News
Advertisment
Advertisment