Advertisment

लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आईं खेल रत्न दीपा मलिक, मुहैया करा रहीं भोजन

‘हैप्पी जनता किचेन’ नाम की इस मुहिम के तहत मां बेटी की यह जोड़ी फिलहाल उत्तर प्रदेश के कानपुर में भूखों को भोजन करा रही है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
janta kitchen

जनता किचन( Photo Credit : https://twitter.com/DeepaAthlete)

Advertisment

भारत की इकलौती महिला पैरालंपिक पदक विजेता दीपा मलिक और इनकी बेटी देविका ने लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न शहरों में दिहाड़ी मजदूरों को पका हुआ भोजन देने की पहल की है. ‘हैप्पी जनता किचेन’ नाम की इस मुहिम के तहत मां बेटी की यह जोड़ी फिलहाल उत्तर प्रदेश के कानपुर में भूखों को भोजन करा रही है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज का दावा, खिलाड़ियों की थकान की वजह से न्यूजीलैंड में हारी टीम इंडिया

नोएडा और अमेठी में भी भोजन मुहैया कराएंगी दीपा मलिक 

जल्द ही वे नोएडा और अमेठी में भी इस मुहिम को ले जाएंगी. खेल रत्न विजेता दीपा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कानपुर में हम शिव शक्ति कृपा फाउंडेशन के साथ मिलक काम कर रहे हैं. हम हर रोज ‘हैप्पी जनता किचेन’ के तहत कम से कम 100 लोगों तो खाना देते हैं.

ये भी पढ़ें- Watch Full Match: यहां देखें भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया World Cup 2011 का फाइनल मुकाबला

5.70 लाख रुपये दान कर चुकी हैं दीपा

भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा ने भीड़ ना जुटाने के सरकार के निर्देश को ध्यान में रखते हुए 12 मार्च को सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का निर्णय लिया था. पद्म श्री से सम्मानित दीपा ने पीएम केयर्स फंड की घोषणा से पहले ही 5.70 लाख रुपये इस महामारी से निपटने के लिए दान कर दिए थे.

Source : Bhasha

lockdown Lockdown in india Deepa Malik Rio Paralympics Medallist Deepa Malik khel ratna deepa malik
Advertisment
Advertisment