Advertisment

टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत के पदकों की संख्या दो अंकों में होगी: दीपा मलिक

पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी दीपा मलिक का मानना है कि अगले साल होने वाले टोक्यो पैरालंपिक खेलों में देश के पदकों की संख्या दो अंकों में होगी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
deepa malik

दीपा मलिक( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी दीपा मलिक (Deepa Malik) का मानना है कि अगले साल होने वाले टोक्यो पैरालंपिक खेलों (Tokyo Olympics) में देश के पदकों की संख्या दो अंकों में होगी. गोला फेंक की खिलाड़ी रही दीपा ने ‘इन द स्पोर्टलाइट’ चैट शो के दौरान टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी से कहा, ‘‘रियो में अपने पदकों की संख्या को दोगुना किया था, हमारी टीम में 19 खिलाड़ी थे. हमने दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था. 2018 (एशियाई पैरा खेलों में) में हमारी टीम में 194 सदस्य थे और हमने 72 पदक जीते थे. इसने पहले ही मापदंड स्थापित किया है.’’

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस नहीं बल्कि इस वजह से स्थगित किया गया महिला क्रिकेट विश्व कप 2021, जानिए क्या बोलीं सीईओ आंद्रिया नेल्सन

रियो डि जिनेरियो में 2016 में रजत पदक जीतने वाली 49 साल की दीपा ने कहा, ‘‘अगले साल टोक्यो खेलों के बारे में सबसे शानदार चीज यह होगी कि भारत पैरालंपिक में दोहरे अंक में पदक जीतेगा.’’ आईपीसी विश्व चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीतने वाली दीपा ने कभी अपनी दिव्यांगता को अपने जुनून के रास्ते में नहीं आने दिया. दीपा को 1999 में जब कहा गया कि उनकी रीढ़ की हड्डी से ट्यूमर को निकालने के लिए सर्जरी करनी होगी तो उन्होंने करगिल युद्ध के घायल सैनिकों से प्रेरण ली.

ये भी पढ़ें- लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगी IPL जैसी टीमें, CSK, DC और GL समेत कुल 5 टीम लेंगी हिस्सा

उन्होंने कहा, ‘‘जिस अस्पताल में मुझे सर्जरी के लिए ले जाया गया वहां युद्ध में अंग गंवाने वाले कई सैनिक थे. मुझे लगता है कि वे तुरंत की मेरे लिए प्रेरणास्रोत बने. अगर ये स्वस्थ युवा लोग अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने अंग गंवा रहे थे तो बीमारी के कारण मलाल करने का मेरे पास कोई कारण नहीं था.’’ दीपा ने रियो में गोले को 4.61 मीटर की दूरी तक फेंककर रजत पदक जीता था. दीपा को हाल में भारतीय पैरालंपिक समिति का अध्यक्ष चुना गया.

Source : Bhasha

tokyo-olympics tokyo-olympics-2021 Sports News Tokyo Paralympic Games Deepa Malik
Advertisment
Advertisment