सुशील कुमार को लेकर दिल्ली पुलिस हरिद्वार रवाना, जानिए क्या है कनेक्शन 

पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आता हुआ दिख रहा है. पता चला है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए पहलवान सुशील कुमार को लेकर दिल्ली पुलिस हरिद्वार के लिए रवाना हुई है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
sushil kumar

sushil kumar ( Photo Credit : ians)

Advertisment

पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आता हुआ दिख रहा है. पता चला है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए पहलवान सुशील कुमार को लेकर दिल्ली पुलिस हरिद्वार के लिए रवाना हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस सुशील कुमार को एक आश्रम में लेकर जाएगी. पता चला है कि सागर धनकड़ की मौत के बाद सुशील कुमार सबसे पहले उत्तराखंड की ओर ही रवाना हुआ था. वह हरिद्वार और ऋषिकेश गया था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुशील कुमार और अजय बक्करवाला सबसे पहले हरिद्वार गए. वहीं कहीं पर सागर धनकड़ का मोबाइल फोन डंप किया गया. पुलिस टीम अब उसी मोबाइल फोन को बरामर कराने के लिए निकली है. इससे पहले पुलिस सुशील और अजय को लेकर भटिंडा भी गई थी. 

यह भी पढ़ें : ICC Meeting : BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली आज जाएंगे दुबई, जानिए क्या होगी बात 

उल्लेखनीय है कि चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो समूह आपस में भिड़ गए, जिससे 23 साल के सागर धनखड़ की मौत हो गई थी. इस मामले में ओलंपियन सुशील कुमार को भी आरोपी बनाया गया था. सुशील कुमार फरार हो गय था. इसके बाद दिल्ली की अदालत ने सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) भी जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक और 2012 लंदन ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाले कुमार के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. 

यह भी पढ़ें : मिल्खा सिंह ने कोरोना को हराया, अस्पताल से मिली छुट्टी, पत्नी ICU में शिफ्ट

ओलंपियन सुशील कुमार को पिछले रविवार की सुबह दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया था. जब वह कुछ नकदी लेने आया था और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी से उसने स्कूटी भी उधार ली थी. दिल्ली पुलिस ने कुमार पर एक लाख रुपये और उसके सहयोगी अजय पर 50,000 रुपये के इनाम रखा था. सुशील कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने छह दिन की हिरासत में भेज दिया था. इससे पहले सुशील कुमार की मां ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था. जिसमें उन्होंने कोर्ट से मीडिया रिपोर्टिंग में रोक की मांग की थी. सुशील कुमार की मां ने अपनी अर्जी में कहा था कि इस केस में मीडिया ट्रायल चल रहा है. उनका कहना है कि सुशील ने राष्ट्र के लिए प्रतिष्ठा अर्जित की है. लेकिन मीडिया उसे अपराधी की तरह पेश कर रहा है. सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने बताया था कि सुशील कुमार ने 18 दिनों तक पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा की यात्रा की थी. पुलिस अब उन सभी जगह जा रही है जहां फरारी के दौरान सुशील कुमार रहा. 

Source : News Nation Bureau

Sushil Kumar Sagar dhankad
Advertisment
Advertisment
Advertisment