Dipa Karmakar : दीपा करमाकर ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय

Dipa Karmakar : एशियन सीनियर चैंपियनशिप में दीपा करमाकर ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. 30 वर्षीय दीपा ने उज्बेकिस्तान की राजधानी में प्रतियोगिताओं के आखिरी दिन वॉल्ट फाइनल में 13.566 का औसत हासिल किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
dipa karmakar gold medal

dipa karmakar gold medal ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Dipa Karmakar : भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर ने रविवार को इतिहास रच दिया है. उज्बेकिस्तान के ताशकंद में एशियन जिमनास्टिक चैंपियनशिप 2024 में महिलाओं के वॉल्ट अपरेटस में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वह एशियन सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं. 30 साल की दीपा ने इस उपलब्धि को हासिल करके दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया है. हालांकि, इससे पहले भी दीपा ने कई मेडल्स जीते हैं. 

Dipa Karmakar ने रचा इतिहास

एशियन सीनियर चैंपियनशिप में दीपा करमाकर ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. 30 वर्षीय दीपा ने उज्बेकिस्तान की राजधानी में प्रतियोगिताओं के आखिरी दिन वॉल्ट फाइनल में 13.566 का औसत हासिल किया. दीपा के गोल्ड जीतने के अलावा, उत्तर कोरिया के किम सोन हयांग (13.466) ने सिल्वर और जो क्योंग ब्योल (12.966) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

आपको बता दें, रियो 2016 में दीपा कर्माकर ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला जिमनास्ट बनीं थीं. भले ही वह वहां मेडल ना जीत सकी हों, लेकिन उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शनों से कई लोगों को प्रेरित किया था. इससे पहले, भारतीय जिमनास्ट कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में चार पदक, सभी कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे। दीपा कर्माकर ने साल 2015 में महिलाओं के वॉल्ट इवेंट में तीसरे स्थान पर जगह बनाई थी. दीपा को प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से नवाजा जा चुका है.

21 महीने का बैन झेलकर लौटी हैं दीपा करमाकर

दीपा करमाकर के लिए बीते कुछ महीने बहुत ही खराब रहे हैं. दीपा डोप टेस्ट में 11 अक्टूबर 2021 को हाइजेनामाइन के लिए पॉजिटिव पाई गई थीं. ITA (इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने पाया कि दीपा ने इसका सेवन किया था, जिसके कारण उनके ऊपर 21 महीनों का बैन लगाया गया. उनका बैन, पॉजिटिव पाए जाने की तारीख से 21 महीने यानी जुलाई 2023 तक चला. हालांकि, अब वह एक्शन में लौट चुकी हैं, लेकिन वह आगामी पेरिस ओलंपिक की दौड़ से बाहर हो गई हैं.

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे

ये भी पढ़ें : मैच शुरू होने से पहले फुटबॉल क्यों खेलते हैं क्रिकेटर्स? वॉर्मअप नहीं ये है असली वजह

Source : Sports Desk

sports news in hindi Dipa Karmakar Asian Senior Championships
Advertisment
Advertisment
Advertisment