वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games) में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की महिला धाविका दुती चंद (Duti Chand) विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) में क्वॉलिफाई करने और कुछ रेसों में भाग लेने के लिए वीजा मिल गया है. दुती चंद (Duti Chand) ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी. दुती चंद (Duti Chand) को अभी टोक्यो ओलिम्पिक (Tokyo Olympic) के 100 मीटर रेस के लिए क्वॉलिफाई करना है.
दुती चंद (Duti Chand) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'उन सभी का तहेदिल से आभार जिन्होंने मेरी बात सुनी. विदेश मंत्रालय, एस. जयशंकर, खेल मंत्रालय, किरण रिजिजू का मुझे वीजा दिलाने में मदद करने के लिए आभार. नवीन पटनायक जी का भी धन्यवाद.'
और पढ़ें: मैदान के बाहर भी रिकॉर्ड बना रहे सचिन तेंदुलकर, अब सोशल मीडिया पर किया यह काम
दुती चंद (Duti Chand) ने हाल ही में कहा था, 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games) में स्वर्ण पदक जीतने से मैं खुश हूं. मैंने इस प्रदर्शन से काफी कुछ सीखा है और यह मेरे लिए काफी शानदार अनुभव था.'
दुती चंद (Duti Chand) ने कहा, 'टोक्यो ओलिम्पिक (Tokyo Olympic) क्वॉलीफिकेशन के लिए निर्धारित 11.15 सेकेंड मार्क बेहद मुश्किल है. किसी भी भारतीय ने अब तक इसे हासिल नहीं किया है. यहां तक कि मेरा खुद का सर्वश्रेष्ठ टाइमिंग 11.24 सेकेंड का है.'
दुती चंद (Duti Chand) ने आगामी विश्व चैंपियनशिप को लेकर कहा कि वह इसे काफी उत्साहित हैं. विश्व चैंपियनशिप 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे.
और पढ़ें: INDvsWI: गयाना में कप्तान विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, तोड़ सकते हैं यह 3 बड़े रिकॉर्ड
दुती चंद (Duti Chand) ने कहा, 'आगामी विश्व चैंपियनशिप को लेकर मेरी तैयारियां अच्छी चल रही हैं. इसके लिए मैं अपने कोच और टीम साथी के साथ मिलकर रोजाना पांच-छह घंटे अभ्यास कर रही हूं.'
Source : IANS