Euro Cup 2024: नीदरलैंड ने पोलैंड और इटली ने अल्बानिया को हराया

Euro Cup 2024: यूरो कप 2024 के दूसरे नीदरलैंड और इटली ने अपने अपने मैच जीते.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Euro Cup 2024 match highlights Poland vs Netherlands and Italy vs Albania

Euro Cup 2024( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Euro Cup 2024: 15 जून से शुरु हुए यूरो कप 2024 के पहले दिन जहां जर्मनी, स्विट्जरलैंड और स्पेन ने जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज किया तो दूसरे दिन दूसरे दिन भी फुटबॉल का रोमांच अपने चरम पर रहा. नीदरलैंड और इटली ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की. नीदरलैंड ने पोलैंड को हराया तो इटली ने अल्बानिया पर जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया. नीदरलैंड को जीत एक स्थानापन्न खिलाड़ी ने दिलाई. आईए इन दोनों मैचों पर नजर डालते हैं.  

पोलैंड vs नीदरलैंड 

नीदरलैंड ने पोलैंड को 2-1 से हराकर जीत के साथ यूरो कप की शुरुआत की. नीदरलैंड को ये जीत उनके स्थानापन्न खिलाड़ी वाउट वेगहोर्स्ट ने दिलाई. वेगहोर्स्ट पूर्व में भी टीम के लिए ऐसा करते रहे हैं. वेगहोर्स्ट को 83 वें मिनट में मेम्फिस डिपे की जगह मैदान पर उतारा गया था. मेम्फिस डिपे गोल के कई मौके गंवा चुके थे इसी वजह से उन्हें फिल्ड से बाहर भेजा गया था. वेगहोर्स्ट ने फिल्ड पर इन करने के ठीक 5 मिनट बाद यानी मैच के 88 वें मिनट में दूसरा और निर्णायक गोल दाग दिया. नीदरलैंड के लिए पहला गोल कोडी गाकपो ने 29वें मिनट में मारा था.  मैच में पोलैंड की तरफ से एकमात्र गोल एडम बुक्सा के 16 वें मिनट में लगाया. बता दें कि नीदरलैंड ने पहला और आखिरी यूरो कप 1988 यानी 36 साल पहले जीता था. नीदरलैंड का अगला मैच 22 जून को फ्रांस से है. 

इटली vs अल्बानिया 

इटली ने अल्बानिया को 2-1 से हराया. मैच में इटली शुरुआत में अल्बानिया से पिछड़ रही थी. अल्बानिया ने मैच से शुरु होने के 23 वें सेकेंड में ही मार दिया था. अल्बानिया द्वारा लगाया ये गोल यूरो कप इतिहास का सबसे तेज गोल था. ये गोल नेदिम बजरामी ने लगाया था.  इटली की तरफ से 11 वें मिनट में एलेसेंड्रो बस्टोनी ने हेडर गोल से टीम को बराबर दिलाई. इसके ठीक 5 मिनट बाद यानी 16 वें मिनट में निकोलो बरेला ने दूसरा गोल दागा. इसके बाद दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई और इटली 2-1 से विजयी रही.   

यह भी पढ़ें- 'सीनियर खिलाड़ियों को बड़े मैच में प्रदर्शन के लिए...,' संजय मांजरेकर ने रोहित-कोहली पर दिया बड़ा बयान

Source : Sports Desk

Euro Cup हरियाली तीज 2024 के लिए मेहंदी डिजाइन Euro Cup 2024 इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका Poland vs Netherlands Italy vs Albania
Advertisment
Advertisment
Advertisment