Spain Won Euro Cup 2024: स्पेन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूरो कप 2024 जीत लिया है. बीती रात जर्मनी में खेले गए फाइनल मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से जीत दर्ज करते हुए ये खिताबी जीत दर्ज की. स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार यूरो कप जीता है. स्पैनिश स्टार ओयारजाबल ने फाइनल मैच में 87वें मिनट में गोल दागा और इंग्लैंड के सपने को चकनाचूर कर दिया. इस खिताबी जीत के सात स्पेन यूरो कप की सबसे सफल टीम है.
इंग्लैंड ने चौथी बार जीता टाइटल
स्पेन और इंग्लैंड के बीच बर्लिन के ओलंपियास्टेडियन स्टेडियम में यूरो कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया. ऐसा लग रहा था कि फाइनल मैच एक्स्ट्रा टाइम में जाना तय लग रहा था, लेकिन रोमांचक मुकाबले के अंतिम क्षणों में स्पेन के ओयारजाबल ने मार्क कुकुरेला के क्रॉस को गोल में डाला. इसी के साथ स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार यूरो कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की थी.
आपको बता दें, यूरो कप 2024 में शानदार फॉर्म में रही इंग्लैंड की टीम के फाइनल मैच को सपोर्ट करने के लिए ब्रिटेन के शाही परिवार से प्रिंस विलियम भी मुकाबला देखने पहुंचे थे, लेकिन स्पेन के हाथों मिली हार के बाद निराश दिखे.
स्पेन ने दूसरे हाफ में मारी बाजी
इंग्लैंड के साथ खेले गए फाइनल मैच के दूसरे हाफ में स्पेन ने बाजी मारी. दरअसल, पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ. हालांकि इस दौरान स्पेनिश टीम के पास 66% बॉल पजेशन रही. उधर इंग्लैंड के फिल फोडेन पास पहले हाफ के अतिरिक्त समय में गोल करने का मौका था, लेकिन स्पेन के गोलकीपर यू. सिमोन ने शानदार बचाव किया.
🇪🇸 Spain are champions of Europe 🏆#EURO2024 pic.twitter.com/Ch0AF0iPWl
— UEFA EURO 2024 (@EURO2024) July 14, 2024
दूसरे हाफ एक्शन से भरपूर रहा. मैच के 47वें मिनट में निकोलस विलियम्स ने लैमिन यामल के बेहतरीन क्रॉस पर गोल करके स्पेन को 1-0 से आगे कर दिया. खेल के 73वें मिनट में सब्सटीट्यूट खिलाड़ी कोल पामर ने जूड बैलिंगहम के क्रॉस पर गोल दाग इंग्लैंड को बराबरी दिला दी. लेकिन, इसके बाद 86वें मिनट में स्पेन के सब्सटीट्यूट खिलाड़ी मिकेल ओयारजाबल ने गोल दागा, जो इस मैच का निर्णायक गोल साबित हुआ और स्पेन ने यूरो कप 2024 अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: ओलंपिक के गोल्ड मेडल में कितने प्रतिशत 'सोना' होता है? कीमत जानकर तो उड़ जाएंगे होश
Source : Sports Desk