मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार रात यहां वेम्बली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में वॉटफर्ड को 6-0 से करारी शिकस्त देकर एफए कप का खिताब जीत लिया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ ही सिटी ने एक सीजन में तीन खिताब जीतने का अभूतपूर्व कीर्तिमान भी स्थापित किया. ऐसा करने वाली सिटी पहली टीम बन गई है. सिटी ने 2018-19 सीजन में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और लीग कप का खिताब भी अपने नाम किया है. वॉटफर्ड के खिलाफ सिटी के लिए गेब्रियल जेसुस और रहीम स्टर्लिग ने दो-दो गोल किए.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं रोहित शर्मा को कैसे मिला था HitMan का नाम, जानें उन्हीं की जुबानी
सिटी ने मैच की दमदार शुरुआत की और गेंद पर नियंत्रण रखते हुए विपक्षी टीम को परेशान किया. 26वें मिनट में डेविड सिल्वा ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. इसके 12वें मिनट बाद जेसुस ने सिटी की बढ़त को दोगुना किया. दूसरा हाफ भी पूरी तरह से सिटी के नाम रहा और उसने वॉटफर्ड को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया. मैच के 61वें मिनट में सिटी ने बेहतरीन मूव बनाया. इस बार केविन डे ब्रूने को मौका मिला और उन्होंने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की.
ये भी पढ़ें- World Cup 2019: विश्व कप से पहले इंग्लैंड ने भारत के लिए बजाई खतरे की घंटी, तोड़ डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
डे ब्रूने ने सात मिनट बाद, जेसुस को पास दिया जिन्होंने गोल दागकर स्कोर 4-0 कर दिया. स्टर्लिग ने अंत के 10 मिनटों में अपना जलवा बिखेरा. 81वें मिनट में उन्होंने मुकाबले का अपना पहला गोल किया जबकि छह मिनट बाद गेंद को फिर गोल में डालकर उन्होंने अपनी टीम की बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित कर दी. सिटी का यह अबतक का छठा एफए कप खिताब है.
Source : IANS