14 जून से शुरू होगा फुटबॉल का 'महासंग्राम'

फीफा विश्वकप 2018 का आगाज 14 जून से होगा। यह टूर्नामेंट 15 जुलाई तक चलेगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
14 जून से शुरू होगा फुटबॉल का 'महासंग्राम'

फीफा विश्वकप 2018 (फाइल फोटो)

Advertisment

क्रिकेट के अलावा अगर दुनिया में कोई खेल सर्वाधिक लोकप्रिय है तो वह फुटबॉल है। फीफा विश्वकप 2018 का आगाज 14 जून से होगा। यह टूर्नामेंट 15 जुलाई तक चलेगा।

पहला मैच रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा।

इस बार इस टूर्नामेंट में 32 टीमें खेलेगी। 32 टीमों को 8 अलग-अलग ग्रुप्स में बाटा गया है।

प्रत्येक टीम लीग में 14-14 मैच खेलेगी। लीग मैच के बाद टूर्नामेंट का राउंड ऑफ 16 शुरू होगा। इस में 32 में से 16 टीमें जो आगे जाएगी वह खेलेगी।

इसके बाद 16 टीमों में से 8 टीम अगले दौर में जाएगी और उनके बीच क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला होगा।

इन 8 टीमों में से 4 सेमीफाइनल में जाएंगे और फिर 2 फाइनल में। फीफा विश्व कप 2018 का फाइनल 15 जुलाई को खेला जाएगा।

और पढ़ें: पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलेगा अफगानिस्तान, कम नहीं आंकेगी भारतीय टीम

Source : News Nation Bureau

FIFA 2018 full schedule venue
Advertisment
Advertisment
Advertisment