फुटबॉल की वैश्विक संस्था (फीफा) ने अर्जेटीना के स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी पर लगा चार मैचों का प्रतिबंध हटा लिया है। इससे अर्जेटीना के अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद जगी है।
मैसी ने अर्जेंटीना की तरफ से 24 मार्च को चिली के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर के दौरान लाइनमैन को अपशब्द कहे थे, जिसके चलते उन पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा था। मैसी इसके चलते 28 मार्च को बोलिविया के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे।
और पढ़ेंः COA की BCCI को फटकार, जल्द चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करे भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान
इस मैच में अर्जेंटीना ने चिली को 1-0 से हराया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 5 बार बालोन डी ओर का खिताब जीत चुके मेसी पर फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा द्वारा अभद्र व्यवहार के लिए 10,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था।
मेसी फीफा के मुख्यालय में इस मामले पर होने वाली सुनवाई में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने इस प्रतिबंध को हटाने या कम करने के लिए हर प्रकार का प्रयास किया है।
और पढ़ेंः नोवाक जोकोविच ने अपनी पूरी कोचिंग टीम को कहा अलविदा, इससे बेहतर परिणाम मिलेंगे
ऐसा माना जा रहा है कि वह एक विडियो लिंक के जरिए इस सुनवाई में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए, निजी कारणों का हवाला दिया गया है। इस साल अप्रैल में एडगार्डो बाउजा के इस्तीफे के बाद अर्जेंटीना की टीम के पास अभी कोई कोच नहीं है।
वर्तमान में टीम विश्व कप में प्रवेश से कोसों दूर है। दक्षिण अमेरिकी टीमों की सूची में पांचवें स्थान पर है। उसे विश्व कप में प्रवेश के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का हर प्रयास करना होगा।
IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau