Advertisment

फीफा रैंकिंग में भारत 96वें स्थान पर, दो दशक बाद हासिल की यह ऊंचाई

भारतीय टीम की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 94 है जो उसने फरवरी 1996 में हासिल की थी। इससे पहले भारत नवंबर-1993 में 99वें स्थान पर पहुंचा था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
फीफा रैंकिंग में भारत 96वें स्थान पर, दो दशक बाद हासिल की यह ऊंचाई

भारतीय फुटबॉल टीम (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में 96वें स्थान पर पहुंच गई है। 1996 के बाद से भारत की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

भारतीय टीम की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 94 है जो उसने फरवरी 1996 में हासिल की थी। इससे पहले भारत नवंबर-1993 में 99वें स्थान पर पहुंचा था। भारत एशियन फुटबॉल कंफेडरेशन (एएफसी) में अभी 12वें स्थान पर है।

भारतीय टीम ने पिछले दो साल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 77 स्थानों की छलांग लगाई है। टीम ने अपने आखिरी 15 मैचों में 13 में जीत हासिल की है। वह अपने पिछले आठ मैचों में अपाराजित रही है।

टीम के मौजूदा कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने फरवरी-2015 में जब टीम की कमान संभाली थी तब टीम 171 पर थी और मार्च में 173 पर आ गई थी।

टीम की इस सफलता पर एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'यह भारतीय फुटबाल में लंबी छलांग है। दो साल पहले हम 173 पर थे और अब अपनी दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर हैं। उपलब्धि बताती है कि भारत में कितनी प्रतिभा है। टीम को , कोच को और सहयोगी स्टाफ को बधाई।'

यह भी पढ़ें: जब अर्जुन तेंदुलकर की यॉर्कर पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को आया 'पसीना', लड़खड़ाते हुए मैदान से हुए बाहर

भारतीय टीम के कोच कांस्टेनटाइन ने कहा, 'मैंने जब कोच पद संभाला था तभी कह दिया था कि मेरा लक्ष्य भारत को 100वें स्थान के भीतर लाना है। मैं इसमें छोटी भूमिका निभाने से खुश हूं। खिलाड़ियों, स्टाफ और एआईएफएफ के मेरे साथियों को बधाई। मैं पटेल और सचिव कुशल दास का मेरा समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।'

यह भी पढ़ें: विंबलडन 2017: मरे और नडाल तीसरे दौर में पहुंचे, दोनों ने दर्ज की आसान जीत

कोच हालांकि शांति से बैठने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'लेकिन फीफा में मौजूदा रैंकिंग का मतलब यह नहीं है कि हमने बहुत कुछ हासिल कर लिया है। आने वाली चुनौतियों के लिए हमें तैयार रहना होगा।'

यह भी पढ़ें: InPics: 'बोस' के लिए राजकुमार राव ने बढ़ाया 11 किलो वजन, देखकर हैरान हो जाएंगे आप

Source : IANS

Football FIFA Fifa Ranking
Advertisment
Advertisment