फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप का आगाज कल से, जानिए इस टूर्नामेंट से जुड़ी 12 दिलचस्प बातें

भारतीय टीम टूर्नामेंट में पहला मैच 6 अक्टूबर को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम 9 तारीख को कोलंबिया और फिर 12 अक्टूबर को घाना से भि़ड़ेगी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप का आगाज कल से, जानिए इस टूर्नामेंट से जुड़ी 12 दिलचस्प बातें

फीफा यू 17 वर्ल्ड कप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

पहली बार भारत में आयोजित होने जा रहे फीफा अंडर-17 वर्ल्ड की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है।

टूर्नामेंट के मैच नई दिल्ली, नवी मुंबई, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी और कोलकाता में होने हैं। भारत को ग्रुप-ए में अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ रखा गया है।

भारतीय टीम टूर्नामेंट में पहला मैच 6 अक्टूबर को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम 9 तारीख को कोलंबिया और फिर 12 अक्टूबर को घाना से भि़ड़ेगी।

बहरहाल, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आईए हम आपको बताते हैं फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में...

1. फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली दो टीमें ईरान और जापान रहीं। वहीं, नाइजर और माली क्वालीफाई करने वाली आखिरी दो टीमें रहीं।

2. फीफा अंडर-17 वर्ल्ड में इस बार तीन नई टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये हैं नाइजर, न्यू कैलेडोनिया और मेजबान भारत।

3. इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहला गोल ब्राजीलियाई खिलाड़ी बिस्मार्क के नाम दर्ज है।

4. टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही दो टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अंडर-17 वर्ल्ड में 100 से ज्यादा गोल दागे हैं। ब्राजील के नाम सबसे ज्यादा 166 और नाइजीरिया के नाम 149 गोल हैं। स्पेन ने इस टूर्नामेंट में अब तक 97, मेक्सिको ने 97, जर्मनी ने 92 और घाना ने 86 गोल दागे हैं।

यह भी पढ़ें: पूजा कादियान ने रचा इतिहास, वर्ल्ड वुशू चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय

5. वैसे खिलाड़ी जिन्होंने फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप भी खेला है और फीफा वर्ल्ड कप भी, उसमें स्पेन के इकर कैसिलास ही एक मात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने बतौर कप्तान फीफा वर्ल्ड कप का खिताब (2010) जीता।

6. फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप खेलने वाले केवल 12 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने फीफा वर्ल्ड कप में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है।

7. इस टूर्नामेंट के इतिहास में नाइजीरिया एक ऐसी टीम है जो सबसे लंबे समय तक बिना कोई गोल खाए खेलती रही। नाइजीरिया ने 1987 अंडर-17 वर्ल्ड कप से 1993 के वर्ल्ड कप तक 830 मिनट मैदान पर बिताए और इस टीम के खिलाफ इस दौरान कोई गोल नहीं हो सका।

8. फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम नाइजीरिया है जिसने इस खिताब को पांच बार (1985, 1993, 2007, 2013, 2015) जीता है। यही नहीं, टीम तीन बार (1987, 2001, 2009) में इसकी उपविजेता भी रही है. हालांकि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए नाइजीरिया की टीम क्वॉलीफाई नहीं कर सकी।

9. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल यूएई में 2013 में वर्ल्ड कप में हुआ। 2013 के अंडर-17 वर्ल्ड कप में 52 मैचों में कुल 172 गोल हुए।

10. अमेरिका और ब्राजील ने अब तक सबसे ज्यादा 15 बार अंडर-17 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया हैं। दोनों टीमों का यह 16वां वर्ल्ड कप है।

यह भी पढ़ें: फीफा विश्व कप के लिए कोच्चि स्टेडियम में सीटों की संख्या घटाई

11. एशिया में अंडर-17 वर्ल्ड कप का आयोजन किसी भी अन्य महाद्वीप से ज्यादा बार हुआ है। यह (भारत में पहली बार) और एशिया में पांचवीं बार आयोजित होने जा रहा है। इससे पहले चीन (1985), जापान (1993), दक्षिण कोरिया (2007) और संयुक्त अरब अमीरात (2013) में इसका आयोजन हो चुका है।

12. मैक्सिको और उरुग्वे के बीच खेले गए अंडर-17 वर्ल्ड कप फाइनल को मैदान में सबसे ज्यादा 98,943 दर्शकों ने देखा। यह फाइनल 2011 में खेले गया था।

यह भी पढ़ें: PICS: 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट लुसेंडा निकोलस की बिकिनी फोटोज वायरल

HIGHLIGHTS

  • पहली बार भारत फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा
  • सबसे ज्यादा बार फीफा यू-17 वर्ल्ड कप जीतने वाला नाइजीरिया इस बार नहीं कर सका क्वालीफाई
  • एशिया में सबसे ज्यादा बार आयोजित हुआ फीफा यू-17 वर्ल्ड कप, भारत के 6 शहरों में होगा मैच

Source : News Nation Bureau

INDIA Football fifa u-17 world cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment