अमरजीत सिंह कियाम को फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान चुना गया। टीम के कोच लुई डि मातोस ने खिलाड़ियों से अंतरिम वोटिंग कराया जिसमें वह कप्तान के लिए सबसे ज्यादा खिलाड़ियों की पसंद बने।
शनिवार को अमरजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अपने विरोधियों का अच्छी तरह से विश्लेषण करने की कोशिश कर रहे हैं और हमारे दूसरे खिलाड़ियों के साथ अच्छे संबंध हैं। हम मैच खेलने के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि अमरजीत कप्तान बनने के बाद बहुत हैरान थे। उन्होंने कहा, 'जब कोच ने मुझे कहा कि मैं टीम का कप्तान चुना गया हूं तो मैं आश्चर्य चकित था। मेरे लिए यह शानदार अनुभूति थी लेकिन हम एक टीम की तरह खेलते है, एक टीम की तरह जीतते है, टीम की तरह हारते है। व्यक्तिगत प्रदर्शन ज़्यादा मायने नहीं रखता, इस टीम की मज़बूती इसकी एकता है।'
मणिपुर के थाउबाल जिले की हाओखा ममांग गांव के अमरजीत के लिए यहां तक का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है। उनके पिता किसान है और उनकी फुटबॉल की जरूरतों को पूरा करने के लिए मां मछली बेचती है।
और पढ़ेंः फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप: भारत की टीम में मणिपुर से 8 खिलाड़ी, राज्य सरकार सभी को देगी 5 लाख रुपये
Source : News Nation Bureau