भारतीय टीम ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स (FIH Series Finals) के अपने दूसरे मैच में शुक्रवार को पोलैंड को 3-1 से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने अपने खाते में तीन अंक और डाल लिए. भारत ने पोलैंड के मजबूत डिफेंस के सामने दमदार खेल दिखाया और तीन गोल दागे.
भारत के लिए 21वें मिनट में मनप्रीत सिंह ने बेहतरीन फ्लिक के दम पर गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. पोलैंड ने बराबरी करने में देरी नहीं लगाई. 25वें मिनट में मातेइयुस्ज हुलवोइ ने पोलैंड के लिए एक मात्र गोल किया. यह फील्ड गोल था.
ये भी पढ़ें- धोनी ग्लव्स विवाद: आईसीसी ने किया क्लियर, मैच में बलिदान बैज वाला ग्लव्स नहीं पहन सकते महेंद्र सिंह धोनी
बराबरी का स्कोर ज्यादा देर बोर्ड पर रह नहीं सका क्योंकि कप्तान मनप्रीत सिंह ने भारत को 2-1 से आगे कर दिया. मनप्रीत ने यह गोल सिमरनजीत के पास पर किया.
मेजबान टीम के लिए तीसरा गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 36वें मिनट में किया. इस मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला था जो गोल में बदल दिया गया. भारत ने अपने पहले मैच में रूस को 10-0 से हराया था.
Source : IANS