फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अमेरिकी देश- कोलंबिया की टीम ने भारत में कदम रख दिया है।
छह अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए कोलंबिया को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है। वह अपना पहले दो मैच नई दिल्ली और एक मैच नवी मुंबई में खेलेगी।
कोलंबिया की टीम बुधवार देर रात को भारत पहुंची। टीम के मुख्य कोच ओरलेंडो रेस्ट्रेपो ने कहा, 'हम यहां पहुंचकर बेहद खुश हैं। खिलाड़ियों और स्टॉफ को टूर्नामेंट में मिलने वाली चुनौतियों का इंतजार है।'
फीफा अंडर-17 टूर्नामेंट में कोलंबिया की टीम छठी बार हिस्सा ले रही है। उन्होंने पिछली बार 2009 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। कोलंबिया इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच छह अक्टूबर को घाना के खिलाफ दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेलेगी।
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: सहवाग और झूलन ने ईडन गार्डन्स में मैच शुरू होने से पहले बजाई घंटी, देखें वीडियो
फीफा अंडर-17 विश्व के इतिहास पर एक नजर डाली जाए, तो घाना (1991, 1995) ने दो बार इसमें खिताबी जीत हासिल की है, वहीं कोलंबिया को अब भी अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश है।
यह भी पढ़ें: जापान ओपन: सिंधु के बाद साइना नेहवाल भी हारीं, महिला एकल में भारत की चुनौती खत्म
HIGHLIGHTS
- 6 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है फीफा यू-17 वर्ल्ड कप
- अंडर-17 टूर्नामेंट में छठी बार हिस्सा ले रही है कोलंबियाई टीम
- कोलंबिया को अब भी अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार
Source : IANS