Advertisment

कोस्टा रिका में बिना दर्शकों के शुरू हुई फुटबॉल लीग, गुआडलुपे ने लिमोन को 1-0 से हराया

मैच के दौरान गोल के बाद खिलाड़ियों द्वारा जश्न के रूप में गले मिलने की मनाही थी और साथ ही दर्शकों की सीट पर क्लब के सब्सटीट्यूट खिलाड़ी सामाजिक दूरी के हिसाब से बैठे हुए थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
costa rica

गुआडलुपे बनाम लिमोन( Photo Credit : https://twitter.com/marcoipuerto)

Advertisment

कोस्टा रिका लैटिन अमेरिका का पहला देश बन गया है, जहां मंगलवार से फिर से शीर्ष स्तरीय राष्ट्रीय फुटबॉल लीग शुरू हो गई. लीग बिना दर्शकों के बंद दरवाजों के बीच शुरू हुई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण लीग 15 मार्च से ही स्थगित थी और जब मंगलवार को दोबारा शुरू हुई तो गुआडलुपे ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए पहले लीगा पीएफडी मुकाबले में लिमोन को 1-0 से हरा दिया.

ये भी पढ़ें- हरभजन ने सलाइवा बैन का समाधान सुझाया, दोनों छोर से दो गेंदों का कर सकते हैं इस्तेमाल

इस मैच में गुआडलुपे की ओर से एटुर्रो केम्पोस ने एकमात्र गोल किया. उन्होंने मैच के बाद कहा, "दोबारा से खेलना मुश्किल था. हम इसे बोझ महसूस कर रहे थे, लेकिन वापसी से हम खुश हैं." मैच के दौरान गोल के बाद खिलाड़ियों द्वारा जश्न के रूप में गले मिलने की मनाही थी और साथ ही दर्शकों की सीट पर क्लब के सब्सटीट्यूट खिलाड़ी सामाजिक दूरी के हिसाब से बैठे हुए थे. लीग के 12 क्लबों ने कड़े प्रोटोकॉल के तहत 15 मई से फिर से अभ्यास करना शुरू कर दिया था.

Source : IANS

corona-virus coronavirus Sports News Football Football News Guadalupe Limon
Advertisment
Advertisment