दुनिया के महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना 3 दिनों के दौरे पर आज कोलकाता पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
प्रशंसकों का जोश देखकर मैराडोना ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। मैराडोना अर्जेंटीना के अलावा कई फुटबॉल क्लबों के लिए खेल चुके हैं।
मैराडोना की यह भारत यात्रा सितंबर महीने से ही प्रस्तावित थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से उस वक्त वो नहीं आ पाए थे।
यहां देखिए वीडियो
साल 1986 में फुटबॉल विश्व कप जिताने वाले मैराडोना की साल 2008 के बाद यह दूसरी कोलकाता यात्रा है।
कोलकाता पहुंच कर मैराडोना ने कहा, मेरे लिए यहां आना बड़े सम्मान की बात है। कोलकाता मेरे लिए बेहद खास जगह और यहां से मेरी कई अच्छी यादें जुड़ी हुई है। यहां के प्रशंसक असाधारण हैं।
और पढ़ें: अमित शाह का दावा, 'एंटी नेशनल' PFI से जिग्नेश ने लिया चंदा
और पढ़ें: राहुल ने फिर किए मंदिर दर्शन, भीड़ ने लगाए 'मोदी-मोदी' के नारे
Source : News Nation Bureauv