बाइचुंग भूटिया के नाम पर होगा फुटबॉल स्टेडियम

सिक्किम के महान भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया के नाम पर एक स्टेडियम का नाम रखा जाएगा. यह स्टेडियम भूटिया के जन्मस्थल दक्षिणी सिक्किम के तिन्कीतम जिले से 25 किलोमीटर दूर है. भारत में अब तक का यह पहला स्टेडियम होगा, जिसका नाम किसी फु

author-image
Ankit Pramod
New Update
Bhaichung Bhutia

बाइचुंग भूटिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सिक्किम के महान भारतीय फुटबॉल टीम (FootBall) के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) के नाम पर एक स्टेडियम का नाम रखा जाएगा. यह स्टेडियम भूटिया के जन्मस्थल दक्षिणी सिक्किम के तिन्कीतम जिले से 25 किलोमीटर दूर है. भारत में अब तक का यह पहला स्टेडियम होगा, जिसका नाम किसी फुटबॉलर के नाम पर होगा.

ये भी पढ़ें: 6 साल पहले आखिर रिया का जिक्र जोफ्रा आर्चर ने क्यों किया, जानिए पूरा मामला

सिक्किम फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मेन्ला एथेंपा ने कहा, "सर्वश्रेष्ठ भारतीय फुटबॉलरों में से एक को हमारी तरह से यह एक उपहार है. संन्यास लेने के बाद भी भूटिया कई लोगों के लिए आदर्श रहे हैं और न केवल सिक्किम के बल्कि भारत के युवा फुटबॉलरों को प्रेरित करते रहेंगे. उन्होंने भारतीय फुटबॉल के लिए जो कुछ किया है, वह अमूल्य है. लेकिन उनके नाम पर एक स्टेडियम शानदार फुटबॉलर के लिए एक छोटा सा घर हो सकता है

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के लिए क्यों है किरोन पोलार्ड सबसे बड़े गेम चेंजर

साल 1995 में भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम में पदार्पण करने वाले भूटिया ने 2011 में फुटबॉल से संन्यास ले लिया था. वो भारत के लिए 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले फुटबॉलर हैं. उन्हें वर्ष 1998 में अर्जुन अवॉर्ड और 2008 में पद्मश्री पुरस्कार मिल चुका है. भूटिया ने कहा, "मैं बहुत सम्मानित और उत्साहित हूं. यदि आप इसे बड़े पैमाने पर देखें तो मैं अधिक खुश हूं, क्योंकि नवोदित फुटबॉल खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलने के लिए एक और शीर्ष श्रेणी की सुविधा और बुनियादी ढांचा मिलेगा. इस स्टेडियम ने मेरे सहित कई फुटबॉल खिलाड़ियों को देश को दिया है. मेरे पास वहां खेलने की कई यादें हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 से पहले BCCI को बड़ा झटका, इस कंपनी ने छोड़ी स्‍पॉन्‍सरशिप

2010 में ही स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो गया था, लेकिन वित्तीय बाधाओं के कारण इस रोक दिया गया था. लेकिन प्रेम सिंह तामंग के सिक्किम के मुख्यमंत्री बनने और कार्यभार संभालने के बाद फिर से इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया था इस स्टेडियम में 15000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इसे 14 महीने में पूरा किए जाने की संभावना है. मुख्यमंत्री खुद इसके निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

Source : IANS

Football Indian Football Team
Advertisment
Advertisment
Advertisment