टोक्यो ओलंपिक तक कोच के पद पर बने रहेंगे विदेशी अधिकारी, बढ़ाया जाएगा कार्यकाल

हॉकी इंडिया ने तो साइ के पास पहले ही पुरूष टीम के कोच ग्राहम रीड और महिला टीम के कोच शोर्ड मारिन का करार बढाने का आवेदन दे दिया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
tokyo olympic

टोक्यो ओलंपिक( Photo Credit : https://twitter.com/Tokyo2020)

Advertisment

भारतीय खिलाड़ियों के साथ जुड़े कई विदेशी कोचों के अनुबंध टोक्यो ओलंपिक तक ही थे लेकिन खेलों के 2021 तक स्थगित होने के बाद अब उनका ‘अधूरा अभियान’ पूरा होने तक उन्हें पद पर बरकरार रखा जायेगा. महिला कुश्ती कोच एंड्रयू कुक, पिस्टल निशानेबाजी कोच पावेल स्मिरनोव, मुक्केबाजी कोच सैंटियागो नीवा और रफेले बर्गामास्को या एथलेटिक्स के हाई परफार्मेंस निदेशक वोल्कर हर्मान के अनुबंध टोक्यो ओलंपिक 2020 तक ही थे.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगा मुंबई क्रिकेट संघ

अब कोविड 19 के कारण खेल अगले साल होंगे लिहाजा भारत के विदेशी कोचों का कार्यकाल एक साल के लिये और बढाया जायेगा. देशव्यापी लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस बारे में औपचारिकतायें पूरी की जायेंगी. भारतीय कुश्ती महासंघ के सचिव वी एन प्रसूद ने कहा, "भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) उन्हें वेतन देता है. हमें उनसे बात करनी होगी. हमें नहीं लगता कि उनका कार्यकाल बढाने में कोई दिक्कत आयेगी.’’

अगस्त तक ही थे अनुबंध

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ को भी यकीन है कि स्मिरोव और राइफल कोच ओलेग मिकाहिलोव के कार्यकाल को विस्तार दे दिया जायेगा. उनके अनुबंध अगस्त तक ही थे. एनआरएआई के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘इसकी समीक्षा की जायेगी. हम साइ से बात करेंगे कि कोचों का कार्यकाल बढाया जाये. दफ्तर खुलने के बाद इस बारे में कार्रवाई की जायेगी.’’ लेकिन क्या कोच अतिरिक्त एक साल रूकने को तैयार हैं ? मुक्केबाजी के कोच तो हैं.

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई को 2021 से महिला आईपीएल शुरू कर देना चाहिए : मिताली राज

नीवा ने कहा, "साइ के साथ मेरा करार दिसंबर तक का है लेकिन विस्तार मिलने पर मैं रूक जाऊंगा. ओलंपिक से पहले मैं जा नहीं सकता.’’ भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के एक अधिकारी ने कहा, "हमारे साथ जुड़े सभी विदेशी कोचों का कार्यकाल बढाया जायेगा. मंत्रालय तो चाहता था कि वे 2024 तक बने रहे लिहाजा कोई दिक्कत नहीं होगी.’’

हॉकी इंडिया पहले ही कर चुका है आवेदन

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने तो कहा कि करार की मियाद बढना लाजमी है. हॉकी इंडिया ने तो साइ के पास पहले ही पुरूष टीम के कोच ग्राहम रीड और महिला टीम के कोच शोर्ड मारिन का करार बढाने का आवेदन दे दिया है. हॉकी इंडिया की सीईओ एलेना नार्मन ने कहा ,‘‘हमने अपने सभी विदेशी कोचों से बात की है और वे ओलंपिक तक रूकने को तैयार हैं.’’

महाराष्ट्र सरकार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगा मुंबई क्रिकेट संघ

Source : Bhasha

tokyo-olympic Sports News Indian Olympic Association IOA Tokyo Olympic 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment