Advertisment

जमैका के उसैन बोल्ट डोप टेस्ट के नोटिस से हुए नाराज

बोल्ट ने कहा, 'मैं ट्रैक एंड फील्ड से संन्यास ले चुका हूं और पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी बनना चाहता हूं कि लेकिन यह क्या है, मैं कैस आज डोपिंग टेस्ट करा सकता हूं, मैं अभी तक एक पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी भी नहीं बना.'

author-image
arti arti
एडिट
New Update
जमैका के उसैन बोल्ट डोप टेस्ट के नोटिस से हुए नाराज

जमैका के उसेन बोल्ट (फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्व ओलम्पिक फरार्टा धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने आस्ट्रेलिया एंटी डोपिंग एथोरिटी (एएसएडीए) द्वारा भेजे गए ड्रग टेस्ट के नोटिस से नाराज होकर कहा कि वह अभी तक पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी नहीं बने हैं, मीडिया के अनुसार, 32 वर्षीय ए-लीग में खेलने वाले क्लब सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स में ट्रायल दे रहे हैं, उन्होंने शुक्रवार को यहां मैकार्थर साउथ वेस्ट युनाइटेड के खिलाफ एक दोस्ताना मैच में दो गोल किए.

बोल्ट ने कहा, 'मैं ट्रैक एंड फील्ड से संन्यास ले चुका हूं और पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी बनना चाहता हूं कि लेकिन यह क्या है, मैं कैस आज डोपिंग टेस्ट करा सकता हूं, मैं अभी तक एक पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी भी नहीं बना.'

उन्होंने कहा, 'मैंने अधिकारी से पूछा कि मेरा टेस्ट अभी क्यों हो रहा है, मैं अभी तक किसी क्लब से भी नहीं जुड़ा? उसने कहा कि मैं एक एलीट खिलाड़ी हूं तो मुझे टेस्ट कराना होगा, ठीक है फिर.'

और पढ़ें: एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली स्वप्ना बर्मन का सपना था सरकारी नौकरी

गौरतलब है कि, बोल्ट 100 और 200 मीटर के विश्व रिकॉर्ड धारक हैं.

Source : IANS

Usain Bolt Former Olympic Gold Medalist australian anti doping authority drugs test
Advertisment
Advertisment