Advertisment

बिना दर्शकों के ही आयोजित की जा सकती है फॉर्मूला वन रेस, अधिकारी ने कही ये बड़ी बात

कोरोनावायरस के कारण इस सीजन में अब तक नौ रेस या तो रद्द कर दिए गए हैं या फिर स्थगित कर दिए गए हैं. इन में ऑस्ट्रेलिया में 15 मार्च को होने वाली सीजन की पहली रेस और मई में होने वाली मोनाको ग्रां प्री भी शामिल है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
formula 1

फॉर्मूला वन( Photo Credit : https://twitter.com/F1)

Advertisment

फॉर्मूला वन मोटरस्पोटर्स के प्रबंध निदेशक रॉस ब्राउन ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए दर्शकों के बिना ही 2020 सीजन का आयोजन हो सकता है. कोरोनावायरस के कारण इस सीजन में अब तक नौ रेस या तो रद्द कर दिए गए हैं या फिर स्थगित कर दिए गए हैं. इन में ऑस्ट्रेलिया में 15 मार्च को होने वाली सीजन की पहली रेस और मई में होने वाली मोनाको ग्रां प्री भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- दूरदर्शन पर दिखाए जा रहे हैं 20 साल पुराने मैच, ताजा हो जाएंगी सभी यादें.. यहां देखें पूरा शेड्यूल

ब्राउन ने स्काई स्पोटर्स से कहा, "टीमों के लिए और दर्शकों के लिए यात्रा करना एक बड़ा मुद्दा है. एक बार आप वहां पहुंचने के बाद बहस कर सकते हैं, हम काफी आत्म-निहित हो सकते हैं. हमारा विचार शायद एक यूरोपीय शुरूआत के अनुकूल होगा और यह बंद दरवाजों के बीच हो सकती है. हमारे पास दर्शकों को लेकर कोई मारामारी नहीं है. यह सही नहीं है. लेकिन यह किसी भी तरह के रेस ना होने से अच्छा है."

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी या विराट कोहली नहीं बल्कि ये हैं भारत के सबसे धनी क्रिकेटर, हैरान रह जाएंगे आप

फ्रेंच ग्रां प्री का आयोजन 28 जून को होने की संभावना है. ब्राउन का मानना है कि जुलाई में इसके होने की ज्यादा उम्मीद है. उन्होंने कहा, "अगर जुलाई के शुरूआत में भी शुरूआत करते हैं तो हम 19 रेस का सीजन कर सकते है. मेरा मानना है कि सप्ताह के अंत में तीन रेस का आयोजन किया जा सकता है. लेकिन हमें सभी संभावनाओं को तलाशना होगा."

Source : IANS

covid-19 corona-virus coronavirus Sports News Formula 1 Formula 1 Race Monaco Grand Prix
Advertisment
Advertisment