रियल मेड्रिड के पूर्व फारवर्ड बापतिस्ता ने लिया संन्यास

34 वर्षीय बापतिस्ता ने पिछले एक साल में कोई भी मैच नहीं खेला था.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
रियल मेड्रिड के पूर्व फारवर्ड बापतिस्ता ने लिया संन्यास

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड के पूर्व फारवर्ड जूलियो बापतिस्ता ने फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. ब्राजील के बातपिस्ता का पेशेवर करियर करीब दो दशक तक चला. समचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 34 वर्षीय बापतिस्ता ने पिछले एक साल में कोई भी मैच नहीं खेला था. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को बताया कि वह एक 'नई जिंदगी' शुरू करना चाहते हैं.

खिलाड़ी बापतिस्ता ने ट्वीट किया, "शीर्ष स्तर पर 20 वर्षो तक फुटबाल खेलने के बाद अब हटने का समय आ गया है. मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपने करियर को समाप्त करने की घोषणा करता हूं."

बापतिस्ता ने कहा, "मैं उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे सपने को पूरा करने में मेरी मदद की. सभी को धन्यवाद."

उन्होंने 2000 में ब्राजील के क्लब साउ पाउलो से एक मिडफील्डर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और रियल मेड्रिड, सेविला, आर्सेनल और एएस रोमा जैसे शीर्ष क्लबों से खेले. ब्राजील के लिए भी बापतिस्ता ने 47 मैच खेले. उन्होंने आखिरी बार 2010 विश्व कप में अपने देश की जर्सी पहनी थी.

Source : IANS

Real Madrid Baptista रीयल मैड्रिड बापतिस्ता
Advertisment
Advertisment
Advertisment