चार बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन एशले कपूर का निधन, लंबे समय से थे बीमार

एशले कूपर ने 1958 में अमेरिकी चैम्पियनशिप सहित आस्ट्रेलियाई और विम्बलडन में ग्रैंडस्लैम ट्राफी अपने नाम की थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
wimbledon

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : https://twitter.com/Wimbledon)

Advertisment

चार बार के एकल ग्रैंडस्लैम टेनिस चैम्पियन एशले कूपर का निधन हो गया, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह 83 वर्ष के थे. टेनिस आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व नंबर एक रैंकिंग के खिलाड़ी और लंबे समय तक प्रशासक रहे कूपर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.

ये भी पढ़ें- IPL के इन मैचों में बने सबसे कम रन, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें हुई थीं सुपरफ्लॉप

एशले कूपर ने 1958 में अमेरिकी चैम्पियनशिप सहित आस्ट्रेलियाई और विम्बलडन में ग्रैंडस्लैम ट्राफी अपने नाम की थी. कूपर की अगुआई में आस्ट्रेलिया की डेविस कप टीम ने 1957 में अमेरिका पर जीत से अपना खिताब बरकरार रखा था और 1959 में पीठ की चोट के कारण उनका पेशेवर करियर खत्म हो गया था.

ये भी पढ़ें- सिर्फ हार्दिक पांड्या से तुलना करुंगा तो अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पाउंगा: विजय शंकर

आस्ट्रेलिया के महान टेनिस खिलाड़ी रॉड लीवर ने सोशल मीडिया पर कूपर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ‘‘वह शानदार चैम्पियन थे, कोर्ट के अंदर भी और बाहर भी. उनका बैकहैंड कितना शानदार था. उनकी कितनी सारी यादें हैं.’’

Source : Bhasha

Sports News Tennis tennis news Ashley Kapoor Ashley Kapoor Death
Advertisment
Advertisment
Advertisment