France vs Spain Euro Cup 2024: स्पेन यूरो कप 2024 के फाइनल में पहुँच गई है. मगंलवार की देर रात स्पेन ने फ्रांस पर 2-1 की जीत के साथ 12 साल बाद यूरो कप के फाइनल में जगह बनाई. स्पेन की जीत के हीरो लेमाइन यामल और दानी ओल्मो रहे जिन्होंने फ्रांस के मजबूत रक्षा क्रम को तोड़ते हुए स्पेन को फाइनल में पहुँचाने में सफलता पाई. वहीं फ्रांस के अटैक को रोकने में स्पेन में कामयाब रहा. 12 साल पहले स्पेन को इटली को हराकर फाइनल में पहुँच थी.
यामल और ओल्मो का कमाल
मैच की शुरुआत में स्पेन को कमजोर माना जा रहा था लेकिन फ्रांस के सामने स्पेन की शुरुआत शानदार रही और मैच के शुरुआती ओवरों में स्पेन ने गोल के कई अवसर बनाए. हालांकि गोल करने में कामयाबी नहीं मिली. मैच के 9 वें मिनट में फ्रांस के कप्तान एमबाप्पे के पास पर कोलो मुआनी ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. मैच के 21 वें मिनट में स्पेन के 16 साल के खिलाड़ी लेमाइन यामल ने पहला गोल दाग स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया. इसके ठीक 4 मिनट बाद यानी 25 वें मिनट में डेनी ओल्मो ने दूसरा गोल दागते हुए स्पेन को 2-1 से आगे कर दिया. दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हुआ और स्पेन ये मैच 2-1 से जीतने में कामयाब रही.
यामल ने रचा इतिहास
लेमाइन यामल यूरो कप में सबसे कम उम्र में गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यामल ने सिर्फ 16 साल 362 दिन की उम्र में गोल दागा. पूर्व का रिकॉर्ड कोलंबिया के जोहान वोनलांथेन के नाम था. जोहान ने 18 साल 141 दिन की उम्र में फ्रांस के खिलाफ ही गोल दागा था. तीसरे नंबर पर रेनाटो सांचेज, चौथे नंबर पर ड्रैगन स्टोजोकोविक और पांचवें नंबर पर आर्डा गुलर हैं. लेमाइन यामल का नाम यूरो कप और विश्व कप को मिलाकर सबसे कम उम्र में गोल करने वाले खिलाड़ी के रुप में भी दर्ज हो गया है. दूसरे नंबर पर ब्राजील के पेले का नाम गैं जिन्होंने 17 साल 239 दिन की उम्र में विश्व कप में गोल दागा था.
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम खेलेगी ये 5 ICC टूर्नामेंट्स
Source : Sports Desk