लातविया की गैरवरीय जेलेना ओस्तापेंको ने बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर फ्रेंच ओपन का महिला एकल का खिताब जीत लिया है।
20 साल की जेलेना का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। दो घंटे चले मैच में ओस्टापेंको ने सिमोना को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया। सिमोना की हार के साथ ही उनका 40 साल बाद अपने देश के लिए ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनने का सपना टूट गया।
हालेप ने दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी वरीय चैक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को मात देते हुए फाइनल में कदम रखा। जबकि ओस्तापेंको को फाइनल में जाने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा था। उन्होंने स्विट्जरलैंड की टिमए बाकसिन्ज्की को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
यह भी पढ़ें: राशिद खान की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रनों से हराया
यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन 2017: राफेल नडाल ने वावरिंका को हराया तो अपने नाम कर जाएंगे ये अनूठा रिकॉर्ड
ओस्तापेंको पहली बार फ्रेंच ओपन में खेल रही थी। अपने फाइनल तक के अपने सफर में उन्होंने पूर्व नंबर एक कैरोलिन वोज्नियाकी और समांथा स्टोसुर जैसी खिलाड़ियों को भी पटखनी दी थी।
यह भी पढ़ें: 'कौन बनेगा करोड़पति' का प्रोमो लॉन्च, अमिताभ बच्चन ने घोषित की रजिस्ट्रेशन की तारीख
Source : News Nation Bureau