स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस प्लेयर स्टान वावरिंका और जापान के की निशिकोरी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। मेंस सिंगल्स के दूसरे दौर में वावरिंका ने यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव को हराया, वहीं निशिकोरी ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को मात दी।
साल 2015 में फ्रेंच ओपन जीतने वाले वर्ल्ड रैंकिंग और तीसरे नंबर पर काबिज वावरिंका ने दूसरे दौर में 89वीं विश्व वरीयता प्राप्त डोल्गोपोलोव को दो घंटे 34 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-6 (7-5), 7-5 से मात दी।
वहीं, निशिकोरी ने 74वीं वरीयता प्राप्त चार्डी को एक घंटे 57 मिनट के भीतर 6-3, 6-0, 7-6 (7-5) से हराया। नौवीं विश्व वरीयता प्राप्त निशिकोरी 2015 में फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।
इसके अलावा, 33वीं वरीयता प्राप्त डेविड फेरर ने भी साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने पेश की टीम इंडिया के कोच पद के लिए दावेदारी, टॉम मूडी सहित ये पांच भी रेस में?
स्पेन के टेनिस खिलाड़ी फेरर ने अपने हमवतन और 36वीं वरीयता प्राप्त फेलिसियानो लोपेज को तीन घंटे 52 मिनट तक चले मैराथन मैच में 7-5, 3-6, 7-5, 6-4, 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: तमीम इकबाल के शतक ने Eng Vs Bangladesh मैच में लगाया रिकॉर्ड का चौका
Source : IANS