French Open 2018 : सिमोना हालेप-स्लोएन स्टीफंस के बीच खेला जाएगा महिलाओं का फाइनल

हालेप ने पहले सेमीफाइनल में 2016 की विजेता स्पेन की गर्बिने मुगुरुजा को मात दी। वहीं दूसरे सेमीफानल में स्टीफंस ने हमवतन मेडिसन कीज को हरा कर पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
French Open 2018 : सिमोना हालेप-स्लोएन स्टीफंस के बीच खेला जाएगा महिलाओं का फाइनल

सिमोना हालेप (फाइल फोटो)

Advertisment

पिछले साल यूएस ओपन का खिताब जीत सुर्खियां बटोरने वाली अमेरिका की स्लोन स्टीफंस ने गुरुवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट, फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में उनक सामना वर्ल्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप से होगा।

हालेप ने पहले सेमीफाइनल में 2016 की विजेता स्पेन की गर्बिने मुगुरुजा को मात दी। वहीं दूसरे सेमीफानल में स्टीफंस ने हमवतन मेडिसन कीज को हरा कर पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया।

हालेप ने मुगुरुजा को 6-1, 6-4 से मात देकर लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई है। वह इससे पहले 2014 व 2017 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में खेल चुकी हैं, लेकिन दोनों बार उन्हें जीत नहीं मिली।

स्टीफंस को अपनी हमवतन कीज को मात देने में ज्यादा परेशानी नहीं आई और इस 10वीं सीड खिलाड़ी ने कीज को एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से मात दी।

हालेप ने जीत के बाद कहा, 'मेरे लिए यह जीत बेहद खुशी की बात है। मेरे लिए यह जीत इसलिए जरूरी थी कि मुझे विश्वास हो सके कि मैं अच्छे प्रतिद्वंद्वी के सामने जीत सकती हूं। मैंने क्ले कोर्ट पर अपने करियर के बेहतरीन मैचों में से एक मैच खेला है। अपने पसंदीदा ग्रैंड स्लैम के फाइनल में एक और बार जगह बनाने से मैं बेहद उत्साहित हूं।'

Source : IANS

Simona halep french open 2018 Sloane Stephens
Advertisment
Advertisment
Advertisment