Advertisment

कपास के खेतों में काम करने वाली लड़की ने क्रॉस कंट्री के लिए किया क्वालीफाई

गायत्री का घुटना चोटिल था जिसके बावजूद उसने हाल में सतारा में आयोजित दौड़ को जीतकर पंजाब में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
कपास के खेतों में काम करने वाली लड़की ने क्रॉस कंट्री के लिए किया क्वालीफाई

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : https://twitter.com/PHCrossCountry1)

Advertisment

कपास के खेतों में काम करने वाली 15 साल की लड़की ने राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है जिसका आयोजन स्कूल खेल महासंघ अगले महीने पंजाब में करेगा. औरंगाबाद जिले की बाबुलगांव बुदरुक गांव की गायत्री सुखदेव गायकवाड़ के लिए स्कूल जाने के अलावा खेतों से कपास चुनना दिनचर्या में शामिल है. उन्होंने हाल ही में पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा में आयोजित राज्यस्तर की क्रॉस कंट्री में जीत दर्ज कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया.

ये भी पढ़ें- PBL Auction: पीवी सिंधू और ताइ जू के लिए लगी सबसे ज्यादा 77 लाख रुपये की बोली, यहां देखें पूरी लिस्ट

गायत्री के कोच और शिक्षक सतीश पाटिल ने मंगलवार को कहा, ‘‘गायत्री का घुटना चोटिल था जिसके बावजूद उसने हाल में सतारा में आयोजित दौड़ को जीतकर पंजाब में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया.’’ उन्होंने बताया, ‘‘गायत्री इसके लिए बालेवाड़ी खेल परिसर में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भी भाग लेगी.’’

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने चोट के बावजूद की घातक गेंदबाजी, नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान तोड़ डाली विकेट

पाटिल के मुताबिक टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 15 दिसंबर तक होगा. गायत्री ने बताया कि वह रोजाना तीन घंटे अभ्यास करती है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं रोज अभ्यास करती हूं जिसकी वजह से क्वालीफाई कर सकी. मैं खेत के काम में परिवार का हाथ बटाती हूं, जहां मुझे कपास चुनना होता है. मेरा लक्ष्य पंजाब में पदक जीतना है.’’ किसान की यह बेटी खेत में काम करने के कारण हालांकि प्रशिक्षण में पूरा समय नहीं दे पाती. कोच ने बताया कि वह यहां के जय हिंद स्कूल में अभ्यास करने के अलावा सड़क पर 10 किलोमीटर की दौड़ लगाती है.

Source : Bhasha

Sports News Cross Country Championship Cross Country Cotton Farmer Cotton Farming
Advertisment
Advertisment