Gold Medal Full Information : क्या आपने कभी सोचा है की बड़े-बड़े इंटरनेशनल इवेंट्स में मिलने वाले गोल्ड मेडल्स क्या वाकई पूरे गोल्ड के होते हैं? उन मेडल्स की कीमत कितनी होती होगी? या फिर उनका वेट कितना होगा.... तो आइए आज हम आपके इन सभी सवालों का जवाब देते हैं और आपको गोल्ड मेडल के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हैं. मगर, यकीन मानिए की इन मेडल की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे...
गोल्ड मेडल पूरा सोने का होता है क्या?
इस वक्त चीन के हांगझू में एशियन गेम्स खेले जा रहे हैं. भारतीय दल ने भी अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है. मगर, क्या आप जानते हैं की इन इवेंट्स में मिलने वाले गोल्ड मेडल पूरा सोने का नहीं होता है. बल्कि मेडल पर सिर्फ एक परत होती है, जो 24 कैरेट के सोने की होती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो मेडल के वजह के हिसाब से 1 पर्सेंट से थोड़ा अधिक गोल्ड होता है. ओलंपिक 2022 में मिलने वाले गोल्ड मेडल का वजह 556 ग्राम था, जिसमें 6 ग्राम गोल्ड और 550 ग्राम चांदी थी.
दांतों से मेडल को क्यों काटते हैं एथलीट्स?
आपने अक्सर एथलीट्स को मेडल जीतने के बाद उसे दांतों के बीच दबाते देखा होगा. इसके पीछे कई धारणाएं मानी जाती हैं. कुछ लोगों को लगता है की ये एथलीट्स का कोई रिच्युअल है, मगर, इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ ओलिंपिक हिस्टोरियन के प्रेसिंडेंट रहे डेविड वलेकीन्स्की ने बताया था कि, ‘मुझे लगता है कि खेल पत्रकार इसे आइकॉनिक तस्वीर की तरह देखते हैं. खिलाड़ी शायद ही कभी खुद से ऐसा करते होंगे.’ उनके बयान से यही समझ आता है की ये कोई प्रथा नहीं है बल्कि फोटो क्लिक कराने का पोज है.
हालांकि, खबरों में बताया गया है की खिलाड़ी मेडल की धातु की शुद्धता को नापने के लिए उसे दांतों से दबाते हैं. यदि मेडल शुद्ध सोने या चांदी से बने होंगे, तो उसमें दांतों के छाप पड़ जाएंगे और शुद्धता साबित होगी. लेकिन, अगर ऐसा नहीं होता है तो साफ हो जाएगा की मेडल मिश्रित धातु से बना है.
गोल्ड मेडल की कितनी होगी कीमत?
वैसे तो गोल्ड मेडल का वजूद काफी ऊंचा है. उसकी कीमत पैसों में तौली नहीं जा सकती है, क्योंकि वह कमाया हुआ सम्मान है. लेकिन, यदि आप उसकी कीमत जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें, ओलंपिक मेडल 2022 का मेडल की कीमत आंके, तो 500 ग्राम चांदी की कीमत लगभग 36600 और उसमें इस्तेमाल हुए 6 ग्राम सोने की कीमत लगभग 34920 रुपये है. इसका मतलब गोल्ड मेडल की कीमत तकरीबन 70 हजार से अधिक होगी.
Source : Sports Desk