ग्रीम स्मिथ चुने गए एमसीसी के मानद सदस्य

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने के लिए मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का मानद सदस्य चुना गया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
ग्रीम स्मिथ चुने गए एमसीसी के मानद सदस्य

ग्रीम स्मिथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने के लिए मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का मानद सदस्य चुना गया है. स्मिथ 22 वर्ष की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा कप्तान बने और देश के लिए कुल 117 टेस्ट मैच खेले. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 48.25 की औसत से 9,265 रन बनाए.

उन्होंने इस दौरान 27 शतक और 38 अर्धशतक भी जड़े. स्मिथ अपने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले अपने देश के तीसरे खिलाड़ी हैं. एमसीसी का सदस्य चुने जाने के पर स्मिथ ने ट्वीट किया, "इस अविश्वसनीय सम्मान के लिए लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड और एमसीसी को धन्यवाद। मेरे पास वहां से जुड़ी बहुत सारी अद्भुत यादें हैं और मैं भविष्य में आपके साथ और यादें साझा करने के लिए उत्साहित हूं." स्मिथ को 2004 में विस्डन क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया था. उन्होंने 2008 में लॉर्ड्स में शतक जड़कर लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर भी अपना नाम दर्ज कराया.

Cricket News mcc Graeme Smith
Advertisment
Advertisment
Advertisment